वक्फ बिल पास, अब UCC की बारी, बीजेपी ने गिनाईं 3.0 की बड़ी उपलब्धियां; विपक्ष पर किया वार

    नई दिल्ली: केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के तीसरे कार्यकाल को मई 2025 में एक साल पूरा हो रहा है. जहां विपक्ष 2024 लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद सरकार को कमजोर बताने में जुटा है, वहीं बीजेपी ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर इस एक साल की प्रमुख उपलब्धियों को जनता के सामने रखा है.

    BJP Modi 3 Term tenure complete one year ucc
    Image Source: ANI

    नई दिल्ली: केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के तीसरे कार्यकाल को मई 2025 में एक साल पूरा हो रहा है. जहां विपक्ष 2024 लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद सरकार को कमजोर बताने में जुटा है, वहीं बीजेपी ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर इस एक साल की प्रमुख उपलब्धियों को जनता के सामने रखा है. पार्टी ने साफ तौर पर संदेश दिया है कि "मोदी 3.0" न तो धीमा है, न ही दबाव में.

    'गठबंधन कमजोर नहीं, सरकार पूरी ताकत में'

    बीजेपी ने अपने आधिकारिक एक्स (Twitter) हैंडल से एक वीडियो साझा करते हुए कहा कि मोदी सरकार का यह कार्यकाल भी पहले की तरह मजबूत और निर्णायक रहा है. वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे विपक्ष के आरोपों के उलट, सरकार ने बीते 12 महीनों में कई सख्त और साहसिक कदम उठाए हैं.

    मोदी 3.0 की प्रमुख उपलब्धियां 

    बीजेपी के अनुसार नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल. मेहुल चोकसी की गिरफ्तारी—PNB घोटाले के आरोपी को बेल्जियम में पकड़ा गया. तहव्वुर राणा (26/11 मुंबई हमले का मास्टरमाइंड) को भारत प्रत्यर्पित किया गया. रॉबर्ट वाड्रा से जमीन घोटाले में ईडी की पूछताछ. वक्फ संशोधन बिल संसद से पास कराया गया. दिल्ली, महाराष्ट्र और हरियाणा के विधानसभा चुनावों में बीजेपी को जीत. अब सरकार का अगला कदम यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) की दिशा में है.

    UCC क्या है और क्यों है चर्चा में?

    समान नागरिक संहिता (UCC), संविधान के अनुच्छेद 44 के तहत एक सुझाव है, जिसके तहत सभी धर्मों के नागरिकों के लिए विवाह, तलाक, गोद लेना, संपत्ति का अधिकार आदि मामलों में एक समान कानून लागू किया जाएगा. यह मुद्दा लंबे समय से बीजेपी के एजेंडे में शामिल रहा है और अब इसे लागू करने के संकेत फिर से तेज हो गए हैं.

    यह भी पढ़े: 'जिम्मेदार पद पर...वापसी की कोई संभावना नहीं', जेपी नड्डा ने क्यों कही ऐसी बात? कांग्रेस पर किया वार

    पिछले तीन लोकसभा चुनावों का लेखा-जोखा 

    साल    बीजेपी सीटें    एनडीए    कांग्रेस    यूपीए
    2014    282    336    44    59
    2019    303    353    52    91
    2024    240    293    99    234

    मोदी सरकार भले ही 2024 में पूर्ण बहुमत से दूर रही, लेकिन बीजेपी का दावा है कि उसका प्रदर्शन और निर्णय लेने की क्षमता अब भी पहले जैसी ही है. अब देखना होगा कि यूनिफॉर्म सिविल कोड जैसे बड़े वादे को मोदी 3.0 अपने कार्यकाल में कितना आगे बढ़ा पाती है.