नई दिल्ली: दिल्ली की भाजपा सरकार अपनी पहली सालगिरह यानी 20 फरवरी 2026 को पूरे होने जा रही है और इस मौके पर राजधानी के लोगों को कई नई सुविधाओं और योजनाओं के रूप में “उपहार” मिल सकते हैं. सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस मौके पर सभी विभागों से पिछले एक साल में किए गए काम और आने वाले महीनों में पूरी होने वाली योजनाओं की विस्तृत सूची मांगी है.
सरकार का उद्देश्य अपने कामकाज और उपलब्धियों को जनता तक प्रभावी ढंग से पहुंचाना है. इसके लिए प्रशासन ने पहले ही तैयारी शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि केंद्रीय बजट पेश होने के कुछ दिनों बाद दिल्ली सरकार राजधानी में अपने कामकाज का वृहद प्रचार अभियान शुरू कर सकती है.
क्या-क्या हो सकता है जनता के लिए तोहफा?
सूत्रों की मानें तो सरकार ने कई योजनाओं को अंतिम चरण में चिन्हित किया है, जिन्हें फरवरी में लॉन्च करने की संभावना है. इनमें वेलफेयर, कनेक्टिविटी और पर्यटन सेवाओं से जुड़े कई महत्वपूर्ण कदम शामिल हैं.
इनमें कुछ प्रमुख योजनाएं और सुविधाएं इस प्रकार हैं:
नई इलेक्ट्रिक बसें:
राजधानी की सड़कों पर 300 से अधिक नई इलेक्ट्रिक बसें उतारी जा सकती हैं. ये बसें पहले 26 जनवरी से पहले परिचालन में आने वाली थीं, लेकिन अब इसकी शुरुआत फरवरी में करने की संभावना है.
महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा:
दिल्ली के DTC बस नेटवर्क में महिलाओं की मुफ्त यात्रा के लिए पिंक स्मार्ट कार्ड जारी किए जा सकते हैं. इस कदम से राजधानी में महिला यात्रियों को अधिक सुविधा और सुरक्षा मिलेगी.
यमुना क्रूज:
पर्यटन विभाग की ओर से यमुना नदी में क्रूज सेवा शुरू करने की तैयारी चल रही है. इससे राजधानी में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय लोगों के लिए भी नई मनोरंजन सुविधाएं उपलब्ध होंगी.
स्मार्ट कार्ड यात्रियों के लिए:
सामान्य यात्रियों के लिए भी स्मार्ट कार्ड की सुविधा शुरू हो सकती है. इस प्रक्रिया में बैंकों के साथ इंटीग्रेशन का काम अंतिम चरण में है.
बुजुर्ग पेंशन योजना:
लंबे समय से लंबित 50 हजार नए बुजुर्गों के लिए पेंशन की खिड़की खुल सकती है. सरकार ने पहले ही इस योजना की घोषणा कर दी थी, लेकिन अब आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद है.
राशन कार्ड आवेदन:
राशन कार्ड बनाने के लिए एक बार फिर विंडो खोली जा सकती है. पिछले दिनों हुए राशन कार्ड वेरिफिकेशन के दौरान कई आवेदन लंबित रह गए थे.
सरकार की तैयारी
सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री ने बुधवार को एक बैठक आयोजित की, जिसमें सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार और उनकी समय पर शुरुआत पर चर्चा हुई. सभी विभागों से काम की स्थिति, बजट और संसाधनों की उपलब्धता के आंकड़े मांगे गए हैं ताकि राजधानी के लोगों तक योजनाओं की जानकारी सही तरीके से पहुंच सके.
इस पहली एनिवर्सरी को लेकर सरकार का संदेश साफ है- जनता के बीच सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं को उजागर करना. इसके साथ ही यह कदम दिल्लीवासियों को सीधे तौर पर लाभ पहुंचाने और उनके जीवन में सुधार लाने के उद्देश्य से भी किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- Gold-Silver Price: सुबह-सुबह धड़ाम हो गई चांदी की कीमत, सोना भी हुआ सस्ता, जानें आज का भाव