Greater Noida News: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के दनकौर गांव से एक हैरान कर देने वाली खबर आई है. यहां के निवासी दीपक उर्फ दीपू ने हाल ही में कोटक महिंद्रा बैंक में खाता खोला है तो उनके मोबाइल पर अचानक अरबों रुपये बैंक खाते में ट्रांसफर होने का मैसेज आया. बता दें कि दीपक बेरोजगार हैं. इस मैसेज में उनके खाते में 1 अरब 13 लाख 55 हजार करोड़ रुपये जमा होने की सूचना दी गई थी, जिसने पूरे इलाके में तहलका मचा दिया.
टेक्निकल गड़बड़ी या धोखा?
घटना के तुरंत बाद पुलिस और आयकर विभाग ने इस मामले को गंभीरता से लिया. दनकौर थाना पुलिस ने बताया कि NAVI UPI ऐप में एक तकनीकी गड़बड़ी (टेक्निकल ग्लिच) के कारण ऐसा बैलेंस दिखा है, जबकि वास्तविकता में युवक के खाते में कोई इतनी बड़ी राशि नहीं है. जब युवक ने PHONE PE ऐप पर लॉगिन किया, तो उसका असली बैलेंस 0 रुपये ही दिखा. बैंक स्टेटमेंट भी यही दर्शाता है कि दीपक के खाते में कोई रकम नहीं है.
बैंक खाते पर लगाई गई रोक
दीपक ने दो महीने पहले ही अपना खाता कोटक महिंद्रा बैंक में खोला था और छोटे-मोटे यूपीआई ट्रांजैक्शन करता था. अरबों रुपये ट्रांसफर होने का मैसेज पाकर वह हैरान रह गया. बाद में जब बैंक गया, तो उसे बताया गया कि उसके खाते को फ्रीज कर दिया गया है. बैंक ने इस रकम के स्रोत के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी है.
आयकर विभाग ने शुरू की जांच
हालांकि युवक बेरोजगार है और हाल ही में अपने माता-पिता को खो चुका है, लेकिन आयकर विभाग इस मामले में धन के स्रोत की जांच कर रहा है. तकनीकी त्रुटि से शुरू हुआ यह मामला अब एक व्यापक जांच में बदल चुका है.
ये भी पढ़ें: अलीगढ़ में ₹958 करोड़ की विकास योजनाओं का सीएम योगी ने किया लोकार्पण, स्थानीय उत्पादों को अपनाने की अपील