CM Yogi In Aligarh: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अलीगढ़ में आयोजित एक भव्य समारोह में ₹958 करोड़ की 188 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इस मौके पर उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए न केवल विकास कार्यों की जानकारी दी, बल्कि अलीगढ़ के भविष्य को लेकर सरकार की स्पष्ट मंशा भी जाहिर की.
मुख्यमंत्री ने अपने भाषण की शुरुआत एक सशक्त संदेश के साथ की. उन्होंने कहा कि अलीगढ़ की पहचान सिर्फ ताला उद्योग तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि यह शहर अब देश के विकास के नक्शे पर नई ऊंचाइयों को छुएगा. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि समय आ गया है जब अलीगढ़ अपने पारंपरिक गौरव के साथ-साथ आधुनिक भारत की तस्वीर बनकर उभरे.
सीधे जनता से जुड़ाव, योजनाओं का लाभ वितरण
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को उनके अधिकार सौंपे. सहायता समूहों को चेक प्रदान किए गए, स्थानीय उद्योगों को प्रमाण पत्र सौंपे गए, मेधावी छात्रों को टैबलेट वितरित किए गए और पीएम आवास योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को चाबियां दी गईं. आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड वितरित किए गए, बच्चों का अन्न प्राशन कराया गया और पोषण किट भी बांटी गईं.
सीएम योगी की 5 बड़ी घोषणाएं जो अलीगढ़ का चेहरा बदलेंगी
1. अलीगढ़ एक ‘उदयमान शहर’ की ओर
मुख्यमंत्री ने कहा कि अलीगढ़ अब सिर्फ एक पारंपरिक शहर नहीं बल्कि एक नया विजन लेकर आगे बढ़ रहा है, जहां आधुनिकता और परंपरा दोनों का संतुलन है.
2. बाबूजी कल्याण सिंह का सपना साकार हो रहा है
सीएम ने पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में जो विकास की नींव रखी गई थी, उसे आज नई ऊंचाई दी जा रही है.
3. ODOP योजना के जरिए ताले और हार्डवेयर को मिली पहचान
अलीगढ़ के प्रसिद्ध ताला उद्योग को ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट’ योजना के तहत अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाई गई है, जिससे स्थानीय उद्यमियों को बड़ा लाभ हो रहा है.
4. राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय से शिक्षा को मिलेगा नया आधार
सीएम ने बताया कि राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय बनकर तैयार है, जो शिक्षा, इतिहास और राष्ट्रभक्ति का नया केंद्र बनेगा.
5. डिफेंस कॉरिडोर में अलीगढ़ की रणनीतिक भूमिका
डिफेंस कॉरिडोर के तहत अलीगढ़ में ब्रह्मोस जैसी मिसाइलों का निर्माण शुरू हो चुका है, जिससे यह क्षेत्र रक्षा उत्पादन के मानचित्र पर तेजी से उभर रहा है.
स्वदेशी अपनाने का आह्वान और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में प्रेरणा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंच से जनता को स्वदेशी अपनाने का संदेश देते हुए कहा कि यदि हमारा पैसा हमारे ही लोगों तक जाएगा, तो वही पैसा भारत को समृद्ध बनाएगा. उन्होंने अपील की कि त्योहारों में विदेशी सामानों की बजाय स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता दी जाए.
त्योहारों में अब शांति और विकास
सीएम ने कहा कि पहले उत्तर प्रदेश में त्योहारों से पहले तनाव का माहौल बनता था, लेकिन अब वहां सुरक्षा, उत्सव और समृद्धि का वातावरण है.
स्वच्छता को लेकर सीएम की अपील
उन्होंने लोगों से साफ-सफाई के लिए आगे आने की अपील की. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्लास्टिक का उपयोग न करें, नालियों में कचरा न फेंकें और नगर निकाय के साथ मिलकर स्वच्छता अभियान में भाग लें.
हर घर तिरंगा: 15 अगस्त पर विशेष अपील
सीएम योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'हर घर तिरंगा' मुहिम का समर्थन करते हुए कहा कि 13, 14 और 15 अगस्त को हर घर, हर प्रतिष्ठान, हर स्कूल-कॉलेज में तिरंगा फहराया जाए.
योजनाएं जो बदलेंगी अलीगढ़ का भविष्य
लोकार्पण के तहत कुल 83 योजनाओं की शुरुआत की गई, जिनकी लागत ₹398 करोड़ रही. इनमें सबसे अधिक योजनाएं नगर निगम की थीं, इसके अलावा लोक निर्माण विभाग, जल निगम और अन्य विभागों की भी महत्वपूर्ण परियोजनाएं शामिल रहीं.
शिलान्यास के तहत 105 विकास परियोजनाओं की नींव रखी गई, जिनकी कुल लागत ₹796 करोड़ आंकी गई. इसमें नगर निगम की 65, C&DS की 7 और PWD की 4 प्रमुख परियोजनाएं शामिल रहीं.
यह भी पढ़ें- फोन खोया या चोरी हो गया? अब घबराने की जरूरत नहीं, सरकार की ये सुविधा है आपके साथ! जानें आसान स्टेप्स