क्योंकि सास भी कभी बहू थी में होगी 'Bill Gates' की एंट्री! जानें किस रोल में आएंगे नजर?

    Bill Gates in Kyunki Saas Bhi Kabhi BahuThi: टेलीविजन की दुनिया में इस बार कुछ ऐसा होने जा रहा है जो दर्शकों ने पहले कभी नहीं देखा. लोकप्रिय शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में अब एक नया अध्याय जुड़ने वाला है.

    Bill Gates Entry in Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu thi season 2 in a Cameo
    Image Source: Social Media (Smriti Irani)

    Bill Gates in Kyunki Saas Bhi Kabhi BahuThi: टेलीविजन की दुनिया में इस बार कुछ ऐसा होने जा रहा है जो दर्शकों ने पहले कभी नहीं देखा. लोकप्रिय शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में अब एक नया अध्याय जुड़ने वाला है  और वह भी अमेरिकी बिज़नेस टाइकून बिल गेट्स के साथ. जी हां, स्मृति ईरानी के इस चर्चित शो में बिल गेट्स एक कैमियो अपीयरेंस देने जा रहे हैं.

    सूत्रों के मुताबिक, शो में बिल गेट्स और स्मृति ईरानी (तुलसी) के बीच एक वीडियो कॉल दिखाई जाएगी, जो दो एपिसोड तक चलेगी. यह एपिसोड 24 और 25 अक्टूबर को प्रसारित किए जाएंगे. खास बात यह है कि यह हिस्सा महज़ मनोरंजन नहीं, बल्कि एक सामाजिक संदेश देने के उद्देश्य से बनाया गया है. इस कहानी का केंद्र बिंदु गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य पर है. इसे बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के साथ मिलकर तैयार किया गया है, जो असल जिंदगी में भी इसी दिशा में काम करता है.

    स्मृति ईरानी चाहती हैं टीवी बने बदलाव की आवाज

    स्मृति ईरानी, जो अब एक जानी-मानी राजनेता हैं, ने हमेशा इस बात पर ज़ोर दिया है कि मनोरंजन सिर्फ हंसी-खुशी का साधन नहीं, बल्कि समाज में सोच बदलने का जरिया भी हो सकता है. उन्होंने अपने हालिया इंटरव्यू में कहा कि मैं चाहती हूं कि ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ जैसे शो केवल ड्रामा नहीं दिखाएं, बल्कि लोगों को सोचने पर मजबूर करें. महिलाओं के स्वास्थ्य, आत्मविश्वास और सामाजिक चुनौतियों पर बात करना जरूरी है.

    शो में जुड़ेंगे नए सामाजिक विषय

    निर्माताओं ने बताया कि आने वाले एपिसोड्स में बॉडी शेमिंग, बुढ़ापे से जुड़ी सामाजिक मानसिकता, और महिलाओं की आत्मनिर्भरता जैसे मुद्दों को भी शामिल किया जा रहा है. यही नहीं, कहानी अब पुरुषों की परेशानियों को भी उतनी ही संवेदनशीलता से दिखाने जा रही है जैसे झूठे आरोपों का सामना करने वाले पुरुषों के लिए एक महिला का आवाज उठाना.

    टीवी से ओटीटी तक, नए दौर का प्रगतिशील मनोरंजन

    स्मृति ईरानी का मानना है कि अब टीवी और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स उस दौर में पहुंच चुके हैं जहां कलाकार “बेखौफ होकर ज़रूरी बातें” कह पा रहे हैं. यही वजह है कि ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ सिर्फ एक पारिवारिक ड्रामा नहीं रहा, बल्कि सामाजिक संवाद का मंच बन गया है.

    कहां और कब देख सकते हैं ये एपिसोड

    यह शो हर रात 10:30 बजे स्टार प्लस पर प्रसारित होता है और जियोसिनेमा पर उसी समय लाइव स्ट्रीम किया जाता है. दर्शकों के लिए यह एपिसोड न सिर्फ मनोरंजन का डोज़ होगा, बल्कि सोचने और सीखने का एक खूबसूरत अवसर भी.

    यह भी पढ़ें: लॉकर में बंद तस्वीरें... फैसला कंटेस्टेंट्स के हाथों में, कौन होगा नॉमिनेट?