‘बिग बॉस 19’ का नया हफ्ता एक बार फिर रोमांच और टेंशन से भरा हुआ है. हर हफ्ते की तरह इस बार भी घर के सदस्य नॉमिनेशन की तलवार के नीचे हैं, लेकिन इस बार का टास्क बाकी बार से बिल्कुल अलग और चौंकाने वाला है. शो के नए प्रोमो ने दर्शकों के बीच उत्सुकता बढ़ा दी है, क्योंकि इस बार घरवालों की किस्मत एक तिजोरी में बंद कर दी गई है और उसकी चाबी उन्हीं के हाथ में है.
‘बिग बॉस’ के नए प्रोमो में दिखाया गया है कि घर के बीच एक बड़ी तिजोरी रखी गई है, जिसमें सभी कंटेस्टेंट्स की तस्वीरें बंद हैं. बिग बॉस की आवाज आती है. आपकी तस्वीरें लॉकर में बंद हैं, अब फैसला आपके हाथ में है. इसके बाद एक-एक कर घरवाले ‘लॉकर रूम’ में जाते हैं और अपने नॉमिनेशन का कारण बताते हैं. हर कोई अपनी रणनीति और व्यक्तिगत मतभेदों के आधार पर किसी न किसी को निशाने पर लेता है.
गौरव, बसीर और अभिषेक के तर्क बने चर्चा का विषय
सबसे पहले गौरव खन्ना लॉकर रूम में पहुंचते हैं और कहते हैं, “कहीं न कहीं हमारे बीच विचारों का टकराव शुरू हो गया है, और ये नॉमिनेशन ज़रूरी है.”इसके बाद बसीर अली की बारी आती है. वह कहते हैं, “घर में कुछ लोग बहुत फंसी हुई सोच के हैं, अब उन्हें भी नॉमिनेशन का स्वाद चखना चाहिए.”अभिषेक जब अंदर जाते हैं तो उनका कहना होता है, “नॉमिनेशन से पहले बार-बार नाम उछालना और पुराने मुद्दे कुरेदना अब बंद होना चाहिए.” हर कंटेस्टेंट की बात के बाद बिग बॉस एक नाम घोषित करते हैं, जिससे घर के अंदर का माहौल और भी गरम हो जाता है.
इस हफ्ते कौन-कौन चढ़े नॉमिनेशन की सूची में?
बिग बॉस की जानकारी देने वाले मशहूर सोशल मीडिया हैंडल ‘द खबरी’ के अनुसार, इस हफ्ते गौरव खन्ना, प्रणित मोरे, नेहल चुडासमा और बसीर अली नॉमिनेशन की सूची में आ गए हैं. बताया जा रहा है कि गौरव ने नेहल को नॉमिनेट किया, जबकि घरवालों ने एक बार फिर नीलम को सेफ रखा है. अब देखना यह दिलचस्प होगा कि आने वाले एपिसोड्स में घर के समीकरण कैसे बदलते हैं. कौन वफादारी निभाएगा और कौन पीठ पीछे वार करेगा. ‘बिग बॉस 19’ का यह हफ्ता न सिर्फ नॉमिनेशन की जंग बल्कि क्लिक, ग्रुप और भरोसे की परीक्षा भी साबित होने जा रहा है.
यह भी पढ़ें: 'मैं खाना बना रही हूं या नाच रही हूं?', फरहाना की बात सुन तिलमिला उठीं नीलम; देखें VIDEO