बिहार पुलिस में 4361 पदों पर निकली बंपर भर्ती, जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन

    Bihar Police Driver Constable Recruitment: अगर आप बिहार पुलिस में शामिल होकर देश और समाज की सेवा करना चाहते हैं, तो आपके लिए सुनहरा मौका आ चुका है. केंद्रीय चयन पर्षद (CSBC), पटना ने बिहार पुलिस ड्राइवर कांस्टेबल के 4361 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है.

    Bihar Police Driver Constable Recruitment 2025 on 4361 posts
    Image Source: ANI/ File

    Bihar Police Driver Constable Recruitment: अगर आप बिहार पुलिस में शामिल होकर देश और समाज की सेवा करना चाहते हैं, तो आपके लिए सुनहरा मौका आ चुका है. केंद्रीय चयन पर्षद (CSBC), पटना ने बिहार पुलिस ड्राइवर कांस्टेबल के 4361 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 20 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है. ऐसे में जो युवा लंबे समय से सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं, उनके लिए यह एक बड़ा अवसर है.

    कहां और कैसे करें आवेदन?

    आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को csbc.bihar.gov.in वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद जरूरी जानकारी भरकर, डॉक्यूमेंट अपलोड कर और शुल्क का ऑनलाइन भुगतान कर आवेदन को सबमिट करना है.

    पदों का वर्गवार विवरण:

    • अनारक्षित (UR) – 1772 पद
    • EWS (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) – 436 पद
    • अनुसूचित जाति (SC) – 632 पद
    • अनुसूचित जनजाति (ST) – 24 पद
    • अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) – 757 पद
    • पिछड़ा वर्ग (BC) – 492 पद
    • पिछड़ा वर्ग महिला – 248 पद
    • कुल पद – 4361

    क्या है पात्रता?

    शैक्षणिक योग्यता:
    उम्मीदवार का इंटरमीडिएट (10 2) पास होना अनिवार्य है.

    लाइसेंस जरूरी:
    उम्मीदवार के पास हल्का/भारी मोटर वाहन ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए, जो वैध और प्रामाणिक हो.

    आयु सीमा (1 अगस्त 2025 को आधार मानते हुए):

    • सामान्य वर्ग: 20 से 25 वर्ष
    • OBC/EBC (पुरुष): 20 से 27 वर्ष
    • OBC/EBC (महिला): 20 से 28 वर्ष
    • SC/ST/Transgender: 20 से 30 वर्ष

    संविदा कर्मियों को नियोजन की अवधि के अनुसार छूट मिलेगी.

    चयन प्रक्रिया:

    • लिखित परीक्षा (केवल अर्हक)
    • शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)
    • वाहन चालन दक्षता परीक्षा (Driving Test)
    • दस्तावेज़ सत्यापन
    • ध्यान दें: लिखित परीक्षा या PET के अंक मेरिट में शामिल नहीं होंगे, केवल योग्यताएं जांचने के लिए इनका आयोजन किया जाएगा.

    आवेदन शुल्क:

    SC/ST उम्मीदवार: ₹180

    अन्य वर्ग: ₹675

    (भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार्य है)

    कैसे करें आवेदन? (स्टेप-बाय-स्टेप गाइड)

    • आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाएं.
    • "Bihar Police Driver Constable Recruitment 2025" लिंक पर क्लिक करें.
    • रजिस्ट्रेशन करें और लॉगिन करें.
    • आवेदन फॉर्म भरें, सभी जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें.
    • शुल्क भुगतान करके फॉर्म सबमिट करें और रसीद डाउनलोड करें.

    ये भी पढ़ें- सीजफायर भी और अदावती रुआब भी...आखिर चाहते क्या हैं पुतिन? ट्रंप की वॉर्निंग के बाद सामने रख दी ये शर्त