नीतीश कैबिनेट में विभागों का बंटवारा, सम्राट चौधरी बने गृह मंत्री, जानें किसे मिला कौन-सा मंत्रालय

    Bihar Cabinet Minister Portfolio List: बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार के मंत्रियों के विभागों का बंटवारा हो गया है, जो अब राज्य की राजनीति में चर्चा का विषय बन गया है.

    Bihar Nitish Cabinet Minister Portfolio List Samrat Chaudhary Home department
    Image Source: ANI

    Bihar Cabinet Minister Portfolio List: बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार के मंत्रियों के विभागों का बंटवारा हो गया है, जो अब राज्य की राजनीति में चर्चा का विषय बन गया है. राजभवन से जारी सूची के अनुसार, चौंकाने वाली बात यह रही कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास इस बार गृह विभाग नहीं है, बल्कि यह विभाग भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) के पास चला गया है. डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को गृह विभाग का जिम्मा सौंपा गया है.

    बीजेपी को मिला गृह विभाग

    बिहार विधानसभा चुनाव में 89 सीटें जीतने वाली भारतीय जनता पार्टी ने इस बार गृह विभाग पर अपना नियंत्रण रखा है. यह इस बात का संकेत है कि बीजेपी राज्य में अपनी राजनीतिक पकड़ को मजबूत कर रही है. डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को गृह विभाग का प्रभार सौंपा गया है. वहीं उपमुख्‍यमंत्री विजय कुमार सिन्‍हा को भूमि एवं राजस्‍व तथा खान एवं भू-तत्‍व विभाग दिया गया है. भाजपा के प्रदेश अध्‍यक्ष दिलीप जायसवाल उद्योग विभाग के मंत्री होंगे. 

    श्रेयसी सिंह को मिला खेल मंत्रालय

    विभागीय बंटवारे के दौरान एक और महत्वपूर्ण नियुक्ति हुई है, जो खासतौर पर चर्चा का विषय बनी. बीजेपी के टिकट पर दूसरी बार विधायक बनीं और पहली बार मंत्री बनीं श्रेयसी सिंह को खेल मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है. उनकी नियुक्ति से यह स्पष्ट होता है कि भाजपा युवा नेताओं को भी प्रमोट करने के लिए तैयार है. श्रेयसी सिंह को खेल मंत्रालय देना इस बात का संकेत है कि राज्य में खेल और युवा मामलों को लेकर आगामी समय में एक नई दिशा दी जा सकती है.

    नीतीश कुमार ने राज्यपाल को सौपी विभागों की सूची

    इससे पहले, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात की थी और मंत्रियों के विभागों की सूची उन्हें सौंप दी थी. शुक्रवार शाम को राज्यपाल से मुलाकात के बाद यह सूची सार्वजनिक की गई. राज्यपाल के पास विभागों का बंटवारा सौंपने से पहले, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एनडीए के नेताओं के बीच पिछले 24 घंटे से इस पर मंथन चल रहा था. विभिन्न विभागों पर विचार-विमर्श के बाद आखिरकार सम्राट चौधरी ने विभागों की सूची मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सौंपी, जिससे विभागीय आवंटन को अंतिम रूप दिया गया.

    विभाग आवंटन में चली लंबी वार्ता

    हालांकि विभागों के बंटवारे को लेकर कुछ जटिलताएं थीं, लेकिन अंतत: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी विभागों का आवंटन सुनिश्चित किया. एनडीए के नेताओं के बीच पिछले कुछ समय से इस पर गहरी बातचीत चल रही थी. विभिन्न विभागों को लेकर कई मुद्दों पर विवाद थे, लेकिन मुख्यमंत्री ने सभी पहलुओं पर विचार करते हुए विभागों का संतुलित बंटवारा किया. इससे राज्य की नई सरकार के कार्य संचालन में सहजता आने की उम्मीद जताई जा रही है.

    भारतीय जनता पार्टी (BJP)

    1. विजय सिन्हा-भूमि एवं राजस्व विभाग
    2. सम्राट चौधरी- गृह विभाग, खान एवं भू-तत्व विभाग 
    3. दिलीप जायसवाल- उद्योग विभाग
    4. मंगल पांडेय- स्वास्थ्य विभाग, विधि विभाग 
    5. रामकृपाल यादव- कृषि विभाग
    6. नितिन नवीन- पथ निर्माण विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग
    7. संजय टाइगर- श्रम संसाधन विभाग
    8. सुरेंद्र मेहता- पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग
    9. अरुण शंकर- पर्यटन विभाग, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग
    10. लखेन्द्र पासवान- अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग
    11. नारायण साह-आपदा प्रबंधन विभाग
    12. रमा निषाद- पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग
    13. प्रमोद कुमार- सहकारिता विभाग, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग
    14. श्रेयशी सिंह- सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, खेल विभाग

    जनता दल यूनाइटेड (JDU)

    1. विजय कुमार चौधरी- जल संसाधन,भवन निर्माण, सूचना जनसंपर्क
    2. श्रवण कुमार- ग्रामीण विकास
    3. अशोक चौधरी- ग्रामीण कार्य
    4. विजेंद्र यादव- वित्त और ऊर्जा विभाग 
    5. सुनील कुमार- शिक्षा
    6. मदन साहनी- समाज कल्याण
    7. लेशी सिंह- खाद्य उपभोक्ता संरक्षण
    8. जमा खा- अल्पसंख्यक कल्याण

    एलजेपी (रामविलास)- LJP (R)

    1. संजय कुमार- गन्ना उद्योग विभाग
    2. संजय कुमार- लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग

    हम (H.A.M)

    1. संतोष सुमन- लघु जल संसाधन विभाग

    RLM (आरएलएम)1. दीपक प्रकाश- पंचायती राज विभाग

    ये भी पढ़ें: एक कार, दिल्ली में फ्लैट और 21,052 रुपये नकद... बिहार के 10वीं बार मुख्यमंत्री बने नीतीश कुमार की कितनी है संपत्ति?