बिहार के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक शहर गया को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को विकास की कई बड़ी सौगातें दीं. बोधगया की पावन भूमि पर जहां एक ओर महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना हुई, वहीं दूसरी ओर अंतरराष्ट्रीय मानकों पर खरे उतरने वाले राज्य अतिथि गृह का भव्य उद्घाटन किया.
लग्जरी गेस्ट हाउस की खासियत
बोधगया में 8 एकड़ क्षेत्र में 136 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुआ राज्य अतिथि गृह, अब देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों और गणमान्य अतिथियों के लिए एक शानदार ठहराव स्थल बन गया है. इसमें कुल 130 बेड की क्षमता है. 30-बेड वाला डॉरमेट्री, 10 सिंगल रूम, 80 डबल रूम हैं. इसके अलावा 8 VIP सुइट्स और 2 प्रेसिडेंशियल सुइट्स हैं. इस स्टेट गेस्ट हाउस में दो आधुनिक रेस्तरां और 150-सीटर कॉन्फ्रेंस हॉल भी हैं. इसमें प्रदर्शनी केंद्र और पर्याप्त पार्किंग सुविधा भी है.
आज बोधगया में महाबोधि अतिथि गृह का लोकार्पण किया। 8 एकड़ में बना यह 110 कमरों का अतिथि गृह अंतर्राष्ट्रीय स्तर का है। इसका संचालन आई॰टी॰सी॰ (वेलकम होटल) द्वारा किया जाएगा। बोधगया में देश एवं विदेश से लाखों पर्यटक प्रतिवर्ष बोधगया आते हैं। इस अतिथिगृह का शुभारंभ हो जाने से बिहार… pic.twitter.com/Yf5bYzpGGy
— Nitish Kumar (@NitishKumar) April 30, 2025
'खेलो इंडिया' का लिया जायजा
मुख्यमंत्री ने बिपार्ड स्थित मेजर ध्यानचंद खेल परिसर का शिलान्यास किया और ओपन एयर थिएटर व स्वीमिंग पूल का उद्घाटन भी किया, जहां खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को प्रभावित किया. मुख्यमंत्री ने 'खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025' के तहत होने वाले मुकाबलों की तैयारियों का जायजा लिया.
आज गया में बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्थान (बिपार्ड) में मेजर ध्यानचंद इनडोर खेल परिसर तथा स्विमिंग पूल का उद्घाटन किया। साथ ही ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2025’ के लिए की जा रही तैयारियों का भी जायजा लिया तथा इसके मस्कट का अनावरण भी किया। वहां खिलाड़ियों से बातचीत की और… pic.twitter.com/kCaMDaeJBM
— Nitish Kumar (@NitishKumar) April 30, 2025
सीएम नीतीश ने महाबोधि मंदिर में की पूजा-अर्चना
राज्य अतिथि गृह का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महाबोधि मंदिर पहुंचकर भगवान बुद्ध और बोधिवृक्ष की पूजा-अर्चना की. उन्होंने राज्य के सुख, शांति और समृद्धि की प्रार्थना भी की. सीएम नीतीश ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बोधगया का अतिथिगृह काफी अच्छा बना है. हमलोग चाहते थे कि यहां अतिथि गृह का निर्माण कराया जाए. बहुत पहले हमने इसको लेकर योजना बनाई थी. यहां देश और विदेशों से भारी तादाद में पर्यटक आते हैं. जिनके ठहरने की व्यवस्था नहीं होने के कारण वे लोग महाबोधि मंदिर में दर्शन पूजन के बाद वापस लौट जाते थे. महाबोधि अतिथि गृह का निर्माण हो जाने से पर्यटकों को यहां ठहरने में काफी सहूलियत होगी.
ये भी पढ़ें: वैभव सूर्यवंशी की धुंआधार पारी देख गदगद हुई सीएम नीतीश, 10 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा