120 कमरे, 8 VIP सुइट्स, लग्जरी सुविधाएं.. CM नीतीश ने 4 स्टार स्टेट गेस्ट हाउस का किया उद्घाटन

    बिहार के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक शहर गया को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को विकास की कई बड़ी सौगातें दीं. बोधगया की पावन भूमि पर जहां एक ओर महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना हुई, वहीं दूसरी ओर अंतरराष्ट्रीय मानकों पर खरे उतरने वाले राज्य अतिथि गृह का भव्य उद्घाटन किया. 

    Bihar news Chief Minister Nitish Kumar inaugurated the 4 star Bodh Gaya State Guest House
    Image Source: Social Media

    बिहार के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक शहर गया को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को विकास की कई बड़ी सौगातें दीं. बोधगया की पावन भूमि पर जहां एक ओर महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना हुई, वहीं दूसरी ओर अंतरराष्ट्रीय मानकों पर खरे उतरने वाले राज्य अतिथि गृह का भव्य उद्घाटन किया. 

    लग्जरी गेस्ट हाउस की खासियत

    बोधगया में 8 एकड़ क्षेत्र में 136 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुआ राज्य अतिथि गृह, अब देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों और गणमान्य अतिथियों के लिए एक शानदार ठहराव स्थल बन गया है. इसमें कुल 130 बेड की क्षमता है. 30-बेड वाला डॉरमेट्री, 10 सिंगल रूम, 80 डबल रूम हैं. इसके अलावा 8 VIP सुइट्स और 2 प्रेसिडेंशियल सुइट्स हैं. इस स्टेट गेस्ट हाउस में दो आधुनिक रेस्तरां और 150-सीटर कॉन्फ्रेंस हॉल भी हैं. इसमें प्रदर्शनी केंद्र और पर्याप्त पार्किंग सुविधा भी है. 

    'खेलो इंडिया' का लिया जायजा

    मुख्यमंत्री ने बिपार्ड स्थित मेजर ध्यानचंद खेल परिसर का शिलान्यास किया और ओपन एयर थिएटर व स्वीमिंग पूल का उद्घाटन भी किया, जहां खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को प्रभावित किया. मुख्यमंत्री ने 'खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025' के तहत होने वाले मुकाबलों की तैयारियों का जायजा लिया. 

    सीएम नीतीश ने महाबोधि मंदिर में की पूजा-अर्चना

    राज्य अतिथि गृह का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महाबोधि मंदिर पहुंचकर भगवान बुद्ध और बोधिवृक्ष की पूजा-अर्चना की. उन्होंने राज्य के सुख, शांति और समृद्धि की प्रार्थना भी की. सीएम नीतीश ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बोधगया का अतिथिगृह काफी अच्छा बना है. हमलोग चाहते थे कि यहां अतिथि गृह का निर्माण कराया जाए. बहुत पहले हमने इसको लेकर योजना बनाई थी. यहां देश और विदेशों से भारी तादाद में पर्यटक आते हैं. जिनके ठहरने की व्यवस्था नहीं होने के कारण वे लोग महाबोधि मंदिर में दर्शन पूजन के बाद वापस लौट जाते थे. महाबोधि अतिथि गृह का निर्माण हो जाने से पर्यटकों को यहां ठहरने में काफी सहूलियत होगी.

    ये भी पढ़ें: वैभव सूर्यवंशी की धुंआधार पारी देख गदगद हुई सीएम नीतीश, 10 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा