जब जुनून हो मजबूत और इरादे हों बुलंद, तो कामयाबी दूर नहीं रहती. कुछ ऐसा ही कर दिखाया है बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले वैभव सूर्यवंशी ने, जिन्होंने क्रिकेट के मैदान पर महज 35 गेंदों में शतक जड़कर इतिहास रच दिया है. अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी से उन्होंने न केवल रिकॉर्ड बुक्स में नाम दर्ज कराया, बल्कि पूरे बिहार और देश का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया.
वैभव सूर्यवंशी को मिलेंगे 10 लाख रुपये
वैभव की इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें फोन कर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरी शुभकामनाएं वैभव सूर्यवंशी के साथ हैं. मैं चाहता हूं कि वह आगे चलकर भारतीय टीम का हिस्सा बनें और देश का नाम अंतरराष्ट्रीय मंच पर रोशन करें. सीएम ने कहा कि वैभव सूर्यवंशी अपनी मेहनत और प्रतिभा के बलबूते भारतीय क्रिकेट की एक नई उम्मीद बन गए हैं. राज्य सरकार ने भी वैभव की प्रतिभा और मेहनत को सलाम किया है. मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि वैभव को 10 लाख रुपये की सम्मान राशि दी जाएगी, ताकि वे आगे की ट्रेनिंग और करियर को मजबूती से आगे बढ़ा सकें.
वैभव ने खेली तूफानी पारी
आपको बता दें कि वैभव सूर्यवंशी आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेल रहे हैं. उन्होंने सोमवार (28 अप्रैल) को गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में शतक जड़कर इतिहास रच दिया है. इसके साथ ही वह आईपीएल में शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए. वैभव ने हर गेंदबाज को रिमांड पर लिया और केवल 35 गेंद में 7 चौके और 11 छक्कों की मदद से शतक जड़ दिया.
वैभव ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड
वैभव सूर्यवंशी ने यूसुफ पठान के 35 गेंदों वाले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए अपना नाम इतिहास में दर्ज करवा दिया. ओवरऑल, वह आईपीएल इतिहास में दूसरे सबसे तेज शतकवीर बन गए हैं. सिर्फ इतना ही नहीं, उन्होंने 17 गेंदों में 6 छक्कों और 3 चौकों की मदद से हाफ सेंचुरी भी ठोक दी, जो इस सीजन की सबसे तेज फिफ्टी है. उन्होंने राजस्थान के रियान पराग का रिकॉर्ड तोड़ दिया है जिन्होंने 17 साल और 175 दिन की आयु में आईपीएल में अर्धशतक बनाया था.
ये भी पढ़ें: वैभव सूर्यवंशी ने तोड़ा 15 साल पुराना रिकॉर्ड, IPL में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बने, देखें आंकड़े