बिहार के मुजफ्फरपुर में एक ऐसा चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने समाज को सोचने पर मजबूर कर दिया है. आमतौर पर दहेज को लेकर प्रताड़ना की घटनाएं सुनने को मिलती हैं, लेकिन यहां मामला कुछ अलग ही है. ससुराल वालों ने बहू से न सिर्फ दहेज की मांग की, बल्कि जब यह पूरी नहीं हुई, तो उन्होंने बहू से अपनी किडनी देने की मांग कर डाली.
शादी के बाद बदला ससुराल का बर्ताव
मामला मिठनपुरा थाना क्षेत्र का है. यहां की रहने वाली दीप्ति नाम की नवविवाहिता महिला ने महिला थाने में अपने ससुराल पक्ष के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं. दीप्ति ने बताया कि उसकी शादी 2021 में बोचहां थाना क्षेत्र के एक युवक से हुई थी. शुरू में सबकुछ सामान्य था, लेकिन कुछ समय बाद ससुराल वालों का व्यवहार बदल गया. वे दहेज में नकद और बाइक की मांग करने लगे.
पति की बीमारी से खुला सच
दीप्ति के अनुसार, शादी के करीब दो साल बाद उसे पता चला कि उसके पति की एक किडनी खराब है. इसी दौरान ससुराल वालों ने दहेज की जगह दीप्ति से अपनी किडनी देने की मांग करनी शुरू कर दी. पहले यह बात मजाक में कही गई, लेकिन धीरे-धीरे इस पर गंभीर दबाव बनाया जाने लगा. जब दीप्ति ने अपनी किडनी देने से मना कर दिया, तो उसके साथ मारपीट की गई और उसे घर से निकाल दिया गया.
महिला थाने में दर्ज कराई शिकायत
दीप्ति ने मायके लौटकर महिला थाना में लिखित शिकायत दी. पुलिस ने मामले में दोनों पक्षों को बुलाकर सुलह कराने की कोशिश की, लेकिन दीप्ति ने तलाक की मांग रखी, जिस पर पति राजी नहीं हुआ. समझौता न हो पाने के कारण महिला थाना में कांड संख्या 38/25 के तहत पति समेत ससुराल पक्ष के चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
पुलिस कर रही मामले की जांच
ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने बताया कि महिला ने किडनी के लिए दबाव बनाए जाने का आरोप लगाया है. इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: महिला कर्मचारियों को ऑफिस के पास मिलेगा सरकारी आवास, नीतीश कैबिनेट से 22 महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी