Bihar: राजगीर में शुरू होने जा रहा है पुरुष हॉकी एशिया कप 2025, PM Modi ने दी शुभकामना

    Hockey Asia Cup 2025: खेल प्रेमियों के लिए बड़ा खुशखबरी है! बिहार के ऐतिहासिक शहर राजगीर में कल से पुरुष हॉकी एशिया कप 2025 की धूमधाम से शुरुआत होने जा रही है. यह टूर्नामेंट एशिया की आठ शीर्ष टीमों को एक साथ लेकर आएगा और 29 अगस्त से 7 सितंबर तक चलने वाला यह आयोजन न केवल खेल का उत्सव होगा, बल्कि बिहार के लिए खेल के नए आयाम भी खोलने वाला है.

    Bihar Men Hockey Asia Cup 2025 is going to start in Rajgir PM Modi wishes
    Image Source: Social Media

    Hockey Asia Cup 2025: खेल प्रेमियों के लिए बड़ा खुशखबरी है! बिहार के ऐतिहासिक शहर राजगीर में कल से पुरुष हॉकी एशिया कप 2025 की धूमधाम से शुरुआत होने जा रही है. यह टूर्नामेंट एशिया की आठ शीर्ष टीमों को एक साथ लेकर आएगा और 29 अगस्त से 7 सितंबर तक चलने वाला यह आयोजन न केवल खेल का उत्सव होगा, बल्कि बिहार के लिए खेल के नए आयाम भी खोलने वाला है.

    इस महत्वपूर्ण आयोजन का उद्घाटन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी खिलाड़ियों और दर्शकों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं. मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि यह टूर्नामेंट न केवल भारत, बल्कि पूरे एशिया में हॉकी के प्रेम को और प्रगाढ़ करेगा. राजगीर जैसे ऐतिहासिक शहर में एशिया कप का आयोजन बिहार की बढ़ती खेल महत्ता को दर्शाता है.

    एशिया के दिग्गज टकराएंगे हॉकी के मैदान में

    एशिया कप में भारत, जापान, चीन, कजाकिस्तान, मलेशिया, कोरिया, बांग्लादेश और चीन ताइपे की टीमें हिस्सा लेंगी. सभी खिलाड़ी राजगीर के शानदार होटलों में ठहराए गए हैं, जबकि भारतीय टीम खेल परिसर में ही रहेगी. कुल 24 मुकाबले राजगीर अंतरराष्ट्रीय खेल परिसर में खेले जाएंगे, जो इस आयोजन को यादगार बनाने के लिए तैयार है.

    राजगीर में हॉकी का जश्न, मैच देखना होगा मुफ्त

    हॉकी इंडिया ने इस बार एक खास पहल की है, टूर्नामेंट के सभी मैचों में दर्शकों के लिए निःशुल्क प्रवेश की सुविधा. प्रशंसक www.ticketgenie.in या हॉकी इंडिया ऐप के जरिए अपने वर्चुअल टिकट बुक कर सकते हैं और स्टेडियम में जाकर विश्वस्तरीय हॉकी का रोमांच का आनंद ले सकते हैं.

    भारत-चीन से होगा टक्कर

    पहले दिन 29 अगस्त को भारत अपने अभियान की शुरुआत चीन के खिलाफ करेगा. इसके अलावा पूल ए में जापान और कजाकिस्तान भी आमने-सामने होंगे. पूल बी में मलेशिया, कोरिया, बांग्लादेश और चीन ताइपे की टीमें आपस में भिड़ेंगी. इस टूर्नामेंट का खास महत्व इसलिए भी है क्योंकि यह 2026 के एफआईएच हॉकी विश्व कप के लिए क्वालीफायर भी है.

    बिहार की खेल क्षमता को मिली नई पहचान

    बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवींद्रन शंकरन ने कहा कि यह आयोजन बिहार के लिए गर्व की बात है. राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ने पहले ही कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेलों की मेजबानी कर राज्य की खेल प्रतिभा और बुनियादी ढांचे को नई ऊँचाई दी है. इस एशिया कप के जरिए बिहार खेल, पर्यटन और सांस्कृतिक क्षेत्रों में भी अपना दमखम दिखाएगा.

    यह भी पढ़ें- अगर आज हुआ चुनाव तो किसकी बनेगी सरकार? नए सर्वे में चौंकाने वाले नतीजे आए सामने