Survey On Election: देश की राजनीति में भाजपा और कांग्रेस की टक्कर हमेशा से मुख्य केंद्र रही है. 2024 के लोकसभा चुनाव में एनडीए ने भारी बहुमत के साथ सरकार बनाई, लेकिन विपक्षी गठबंधन ने भी मजबूती दिखाई थी. अब हाल ही में एक ताजा सर्वे सामने आया है, जिसमें जनता से सवाल किया गया कि अगर अभी चुनाव होते तो क्या हालात होते.
इस सर्वे के परिणाम बताते हैं कि एनडीए को अभी भी जनता का जबरदस्त समर्थन हासिल है और उन्हें 324 सीटों के करीब जीत मिलने की संभावना जताई गई है. वहीं कांग्रेस की अगुवाई वाले इंडिया गठबंधन को इस बार 208 सीटों तक सीमित रहने का अनुमान है.
मोदी की लोकप्रियता के बावजूद BJP को झटका
इंडिया टुडे-सी वोटर द्वारा किए गए इस सर्वे में देश के 2,06,826 मतदाताओं से राय ली गई. 2024 के चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता के बावजूद भाजपा को अकेले बहुमत से कुछ दूरी पर रहना पड़ा था. भाजपा को कुल 240 सीटें मिली थीं, जो 272 की जरूरत से 32 कम थीं. हालांकि, एनडीए के सहयोगी दलों के समर्थन से गठबंधन ने 293 सीटें हासिल कर सरकार बनाई.
विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की हार ने बदली राजनीति की तस्वीर
लोकसभा चुनावों में भारत के कई राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए, जिनमें इंडिया गठबंधन को बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ा. हरियाणा, महाराष्ट्र और दिल्ली के विधानसभा चुनावों में विपक्षी गठबंधन को हार झेलनी पड़ी, जिससे उसकी मजबूती पर सवाल उठने लगे.
पार्टीवार संभावित स्थिति और वोट शेयर
अगर अभी आम चुनाव होते हैं, तो सर्वे के अनुसार भाजपा 260 सीटें जीत सकती है, जो बहुमत के लिए पर्याप्त नहीं होगी. वहीं कांग्रेस के खाते में 97 सीटें आने का अनुमान है. वोट शेयर की बात करें तो एनडीए का हिस्सा बढ़कर 46.7 प्रतिशत हो सकता है, जबकि इंडिया गठबंधन का वोट शेयर 40.9 प्रतिशत तक सीमित रह सकता है.
यह भी पढ़ें- तिरुपुर के कपड़े, मुंबई के आभूषण... ट्रंप के टैरिफ का बीच इतिहास रचने की तैयारी में भारत, जानें कैसे