बिहार में सरकारी नौकरी का गोल्डन चांस, 2747 पदों पर निकली भर्ती, यहां पढ़ें पूरी डिटेल

    Bihar Jeevika Bharti 2025: अगर आप बिहार से हैं और एक स्थायी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो यह मौका बिल्कुल न गंवाएं. बिहार रूरल लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (BRLPS), जिसे आमतौर पर बिहार जीविका के नाम से जाना जाता है, ने 2025 में 2747 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है.

    Bihar Jeevika Bharti 2025 notification issued for recruitment to 2747 posts
    Image Source: Social Media

    Bihar Jeevika Bharti 2025: अगर आप बिहार से हैं और एक स्थायी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो यह मौका बिल्कुल न गंवाएं. बिहार रूरल लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (BRLPS), जिसे आमतौर पर बिहार जीविका के नाम से जाना जाता है, ने 2025 में 2747 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है. यह भर्ती राज्यभर के योग्य युवाओं को सरकारी क्षेत्र में रोजगार देने के लिए की जा रही है. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया चल रही है और इसकी अंतिम तिथि 18 अगस्त 2025 तय की गई है.

    किस-किस पद पर निकली है वैकेंसी?

    इस भर्ती अभियान में कई महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्ति की जाएगी, जिनमें ब्लॉक प्रोजेक्ट मैनेजर, लाइवलीहुड स्पेशलिस्ट, एरिया कोऑर्डिनेटर, कम्युनिटी कोऑर्डिनेटर, अकाउंटेंट, ऑफिस असिस्टेंट और ब्लॉक आईटी एग्जीक्यूटिव के पद शामिल हैं. बता दें कि यह नौकरी न केवल एक स्थायित्व प्रदान करती है बल्कि युवाओं को ग्रामीण विकास के क्षेत्र में काम करने का व्यावहारिक अनुभव भी देती है.

    शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

    • कम्युनिटी कोऑर्डिनेटर: 12वीं पास महिलाएं या ग्रेजुएट पुरुष
    • अकाउंटेंट: कॉमर्स में ग्रेजुएट
    • ऑफिस असिस्टेंट/एरिया कोऑर्डिनेटर/ब्लॉक प्रोजेक्ट मैनेजर: किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट
    • लाइवलीहुड स्पेशलिस्ट: ग्रेजुएशन/PG डिप्लोमा
    • आईटी एग्जीक्यूटिव: BCA, B.Sc (आईटी), B.Tech या PGDCA
    • आयु सीमा: 18 से 37 वर्ष (आरक्षण के अनुसार छूट)

    चयन प्रक्रिया और सैलरी    

    उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट, टाइपिंग टेस्ट (कुछ पदों पर), और डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर होगा. सैलरी रेंज: ₹15,990 से ₹36,101 प्रतिमाह तक, पद के अनुसार होगी.    

    कैसे करें आवेदन?

    • आधिकारिक वेबसाइट www.brlps.in पर जाएं.
    • "Career" सेक्शन पर क्लिक करें.
    • "Jeevika Recruitment 2025" नोटिफिकेशन खोलें.
    • "Apply Online" पर क्लिक कर आवेदन भरें.

    ये भी पढ़ें: 'आपका नाम ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में 416वें नंबर पर...' तेजस्वी यादव के आरोपों पर चुनाव आयोग का जवाब