Vidhan Sabha Election Result: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की वोटिंग पूरी होने के बाद आज मतगणना शुरू होते ही शुरुआती रुझान सामने आने लगे हैं. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की जाती है और इसी शुरुआती चरण में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) और विपक्षी महागठबंधन (MGB) के बीच कड़ी टक्कर दिखाई दे रही है.
चुनाव परिणाम से यह तय हो जाएगा कि बिहार में एनडीए की सरकार की वापसी होगी या महागठबंधन सत्ता में आएगा. बिहार चुनाव में, मुकाबला मुख्य रूप से जनता दल-यूनाइटेड के नेता और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) और राजद के तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाले विपक्षी महागठबंधन के बीच है. इस बार प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी (JSP) की मौजूदगी कई सीटों पर चुनाव नतीजों को प्रभावित कर सकती है. मतों की गिनती के साथ ही लोगों की नजर राघोपुर, महुआ, तारापुर, मोकामा, अलीगंज, सीवान से लेकर छपरा विधानसभा सीटों के परिणामों पर रहेगी.
LIVE UPDATES:
बंगाल से भी जंगलराज को उखड़ फेंकेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, गंगा बिहार से बहते हुए बंगाल तक पहुंचती हैं. बिहार ने बंगाल में भाजपा की विजय का रास्ता बना दिया. मैं बंगाल के भाइयों बहनों से कहना चाहता हूं पश्चिम बंगाल से भी जंगलराज को उखड़ फेंकेंगे.
बिहार की जनता ने गर्दा उड़ा दिया: PM मोदी
बिहार में एनडीए की बंपर जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय पहुंच चुके हैं. यहां वह पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. बीजेपी मुख्यालय पहुंचने पर पीएम मोदी ने एक बार फिर गमछा लहराकर लोगों का अभिनंदन किया. मंच पर पीएम मोदी के साथ बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह मौजूद हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत छठी मईया की जय के साथ की. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने गर्दा उड़ा दिया. आज बिहार में मखाने की खीर बनाना पक्का कर दिया. हम एनडीए के लोग जनता जनार्दन के सेवक हैं. हम अपनी मेहनत से जनता का दिल जीतने की कोशिश करते रहते हैं. हमने जनता का दिल जीत लिया है. इसलिए आज बिहार ने बता दिया है- फिर एक बार NDA सरकार.
बीजेपी मुख्यालय पहुंचे पीएम मोदी
बिहार में एनडीए की बंपर जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय पहुंच चुके हैं. यहां वह पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. बीजेपी मुख्यालय पहुंचने पर पीएम मोदी ने एक बार फिर गमछा लहराकर लोगों का अभिनंदन किया.
मैथिली ठाकुर ने जीत का श्रेय बीजेपी के बड़े नेताओं को दिया
दरभंगा के अलीनगर विधानसभा सीट से जीत दर्ज करने के बाद बीजेपी प्रत्याशी मैथिली ठाकुर ने अपनी विजय का श्रेय अलीनगर की जनता और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को दिया. उन्होंने कहा कि यह जीत जनता के विश्वास, समर्थन और बीजेपी नेतृत्व के मार्गदर्शन का परिणाम है. मैथिली ठाकुर ने क्षेत्र की सेवा और विकास को अपनी प्राथमिकता बताते हुए लोगों का आभार व्यक्त किया.
लगभग सभी मंत्री आगे या जीत गए हैं
1. सोनवर्षा – रत्नेश सदा (जदयू) – आगे
2. दरभंगा (सदर) – संजय सरोजी (भाजपा) – जीते
3. झाले – जीवेश कुमार मिश्र (भाजपा) – आगे
4. कुढ़नी – केदार प्रसाद गुप्ता (भाजपा) – आगे
5. साहेबगंज – राजू कुमार सिंह (भाजपा) – जीते
6. भोरे – सुनील कुमार (जदयू) – आगे
7. अमनौर – कृष्णा कुमार मंटू (भाजपा) – आगे
8. सीवान – मंगल पांडे (भाजपा) – आगे
9. कल्याणपुर – महेश्वर हजारी (जदयू) – जीते
10. सराय रंजन – विजय कुमार चौधरी (जदयू) – आगे
11. बछवाड़ा – सुरेंद्र मेहता (भाजपा) – आगे
12. बिहारशरीफ – डॉ. सुनील कुमार (भाजपा) – आगे
13. नालंदा – श्रवण कुमार (जदयू) – आगे
14. बांकीपुर – नितिन नवीन (भाजपा) – आगे
15. लखीसराय – विजय कुमार सिन्हा (भाजपा) – आगे
16. तारापुर – सम्राट चौधरी (भाजपा) – जीते
17. बेतिया – रेणु देवी (भाजपा) – आगे
18. हरसिद्धि– कृष्णानंदन पासवान (भाजपा) – आगे
19. झंझारपुर – नीतीश मिश्रा (भाजपा) – आगे
20. फुलपरास – शीला कुमारी मंडल (जदयू) – आगे
21. सुपौल – बिजेंद्र प्रसाद यादव (जदयू) – आगे
22. छातापुर – नीरज कुमार सिंह बबलू (भाजपा) – आगे
23. सिकटी – विजय कुमार मंडल (भाजपा) – आगे
24. धमदाहा – लेसी सिंह (जदयू) – आगे
25. अमरपुर – जयंत राज (जदयू) – आगे*
26. चैनपुर – मो. जामा खान (जदयू) – आगे
27. गया टाउन – प्रेम कुमार (भाजपा) – आगे
28. चकाई – सुमित कुमार सिंह (जदयू) – आगे
29. बहादुरपुर – मदन सहनी (जदयू) – आगे
संदेश सीट से जेडीयू प्रत्याशी की 26 वोटों से जीत
संदेश विधानसभा सीट पर बेहद रोमांचक मुकाबले के बाद जेडीयू प्रत्याशी राधा चरण शाह उर्फ सेठ जी ने सिर्फ 26 वोटों के बेहद मामूली अंतर से जीत दर्ज की है. मतगणना के हर राउंड में उतार-चढ़ाव देखने को मिला, लेकिन अंततः बढ़त जदयू उम्मीदवार के पक्ष में रही. हालांकि जीत की औपचारिक घोषणा अभी बाकी है.
सीएम नीतीश के आवास पर NDA की बैठक
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर एनडीए की अहम बैठक जारी है. इसमें गठबंधन के प्रमुख नेताओं ने शिरकत की. बैठक में शामिल होने के लिए उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी मुख्यमंत्री आवास पहुंचे. माना जा रहा है कि यह बैठक चुनावी नतीजों की स्थिति, आगे की रणनीति और सरकार गठन को लेकर बेहद महत्वपूर्ण रही.
रुझानों में NDA 206 सीटों पर आगे
शाम 3 बजे के रुझानों के अनुसार, NDA 206 सीटों पर आगे चल रहा है. वहीं, आरजेडी 25 सीटों पर आगे चल रही है और कांग्रेस महज़ तीन सीटों पर.
जेल में बंद जेडीयू नेता अनंत सिंह ने मोकामा सीट जीती
जेल में बंद जदयू नेता अनंत सिंह ने मोकामा सीट जीत ली है. उन्हें 91,416 वोट मिले और उन्होंने 28,206 मतों के अंतर से जीत हासिल की. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, उनकी निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजद की वीणा देवी को 63,210 वोट मिले, जबकि जन सुराज पार्टी के प्रियदर्शी पीयूष को 19,365 वोट मिले.
इन सीटों पर आगे बीजेपी उम्मीदवार, देखें पूरी लिस्ट
महुआ में चौथे नंबर पर पहुंचे तेज प्रताप यादव
महुआ विधानसभा सीट से एलजेपीआर के संजय कुमार सिंह 14534 मतों से आगे चल रहे हैं. संजय कुमार सिंह को 34541 वोट मिले हैं जबकि दूसरे नंबर पर राजद के मुकेश रोशन है को 19998 वोट मिले हैं. महुआ सीट से अमित कुमार उर्फ बच्चा यादव तीसरे और तेज प्रताप यादव चौथे नंबर पर हैं.
तारापुर विधानसभा क्षेत्र में सम्राट चौधरी आगे
तारापुर विधानसभा सीट से नीतीश सरकार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने अपनी बढ़त को मजबूत कर लिया है. 18 राउंड की गिनती के बाद सम्राट चौधरी ने 25376 वोट से आगे चल रहे हैं.
मोदी-नीतीश के विश्वास की जीत : मनोज तिवारी
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि इस जीत का कारण एक मात्र मोदी-नीतीश में बिहार की जनता का विश्वास है. ये जीत है विश्वास की, मोदी नीतीश से आस की, जो बुझी है उस विशेष प्यास की, ये जीत है बिहारियों के अरदास की...बिहार के पांडव कमाल हैं, ये 5 दलों का गठबंधन अद्भुत है.
छपरा से खेसारी लाल यादव 2300 वोट से पीछे
छपरा विधानसभा सीट से भोजपुरी गायक खेसारी लाल यादव उर्फ शत्रुघ्न यादव पीछे हो गए हैं. यहां बीजेपी की छोटी कुमारी ने 2 हजार से अधिक वोटों से आगे चल रही हैं. तीन राउंड की गिनती के बाद बीजेपी की छोटी कुमारी को 9447 वोट मिले हैं. वहीं, खेसारी यादव को 7 हजार वोट मिले हैं. यहां जनसुराज तीसरे नंबर है.
जदयू में जीत का जश्न शुरू, देखें वीडियो
#WATCH | #BiharAssemblyElections | Supporters of Bihar CM Nitish Kumar celebrate outside JD(U) office in Patna.
— ANI (@ANI) November 14, 2025
JDU leader Chotu Singh says, "We congratulate Nitish Kumar. The people of Bihar have made Nitish Kumar victorious. We will celebrate Holi, Diwali here..."
NDA has… pic.twitter.com/O1dcyFxmNs
243 सीटों के रुझान में NDA आगे
बिहार चुनाव के नतीजे साफ होने लगे हैं. 243 सीटों के रुझान में NDA क्लीन स्वीप करती दिख रही है. NDA 191 और महागठबंधन 48 सीटों पर आगे है. सबसे बड़ा फायदा JDU को हुआ है. पिछली बार 43 सीटों पर सिमटी JDU इस बार 84 सीटों के साथ बड़ी पार्टी बनती दिख रही है. यानी नीतीश सरकार की फिर वापसी होने के आसार हैं.
राघोपुर सीट से तेजस्वी यादव पीछे, बीजेपी को बढ़त
वैशाली जिले की राघोपुर सीट से राजद नेता और सीएम पद के दावेदार तेजस्वी यादव पीछे चल रहे हैं. तीसरे दौर की गिनती के बाद तेजस्वी 12 वोट से अधिक पीछे हो गए थे. इससे पहले पोस्टल बैलट और शुरुआती दौर की काउंटिंग में तेजस्वी यादव लगातार बढ़त बनाए हुए थे. राजद का मुकाबला बीजेपी के सतीश कुमार यादव से है.
राघोपुर से हैट्रिक की तरफ तेजस्वी यादव
राघोपुर सीट से तेजस्वी यादव लगातार आगे चल रहे हैं. राघोपुर में यादव समुदाय की संख्या सर्वाधिक है और अब तक यहां कोई भी उम्मीदवार इस समुदाय के समर्थन के बिना नहीं जीत सका है. वर्तमान में विपक्ष के नेता तेजस्वी का कद बढ़ने से यह समुदाय अपना राजनीतिक वर्चस्व फिर से हासिल करना चाहता है, जो कभी राजद के शासनकाल में हुआ करता था. निर्वाचन आयोग के अनुसार, इस हाई-प्रोफाइल सीट से कुल 13 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. इनमें तेज प्रताप यादव के करीबी प्रेम कुमार भी शामिल हैं, जिन्होंने परिवार से अलग होकर जनशक्ति जनता दल बनाया है.
बिहार चुनाव में प्रशांत किशोर को झटका
बिहार चुनाव में इस बार प्रशांत किशोर को बड़ा झटका लगता दिख रहा है. प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज जमीन पर अपना असर छोड़ने में असफल रही है. इसकी वजह है राज्य की 243 सीट में महज 2 सीट चनपटिया और करगहर सीट पर ही पार्टी के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. खास बात है कि दोनों उम्मीदवारों चनपटिया से मनीष कश्यप और करगहर से रितेश पांडे की सोशल मीडिया पर अच्छी फैन फॉलोइंग है.
महागठबंधन के लिए फिर कमजोर साबित हुई कांग्रेस
बिहार चुनाव के लिए वोटों की गिनती चल रही है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार महागठबंधन एक बार फिर सत्ता से दूर होती दिख रही है. खास बात है कि इस बार भी कांग्रेस गठबंधन की कमजोर कड़ी साबित होती दिख रही है. अब तक 213 सीटों के रुझान में कांग्रेस को सिर्फ 9 सीट पर बढ़त दिख रही है. वहीं, वाम दल भी 4 सीट पर ही आगे चल रहे हैं. राजद ने 40 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है.
चुनाव में सिंगर के सुरों का दिख रहा जादू
बिहार चुनाव में तीन मशहूर सिंगर अपनी-अपनी सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. सारण की छपरा से मशहूर भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. खेसारी राजद के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, लोक गायिका मैथिली ठाकुर भी अलीनगर से आगे चल रही हैं. इसके अलावा जनसुराज पार्टी से एक और भोजपुरी सिंगर रितेश पांडे भी करगहर सीट से बढ़त बनाए हुए हैं.
'नीतीश कुमार ही होंगे मुख्यमंत्री'- जीतन राम मांझी
बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना में एनडीए की बढ़त के बीच जीतन राम मांझी ने बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने कहा है, "नीतीश कुमार ही हमारे मुख्यमंत्री होंगे. हमलोग 160 से ऊपर रहेंगे. नीतीश कुमार ही सीएम बनेंगे."
रुझानों में प्रशांत किशोर की पार्टी का खाता नहीं खुला
बिहार विधानसभा चुनाव रिजल्ट के रुझानों में बड़ा उलटफेर दिखा है. अब तक प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी दो सीटों पर आगे चल रही थी, मगर अब वह गायब हो गई है. इसका मतलब है कि अभी के रुझानों में प्रशांत किशोर की पार्टी का खाता नहीं खुलता दिख रहा है. रुझानों में एनडीए को बंपर बहुमत मिल गया है, जबकि तेजस्वी वाला महागठबंधन 70 सीटों से नीचे ही संघर्ष कर रहा है.
इलेक्शन कमीशन के 10 बजे तक के रुझानों के हिसाब से-
महुआ से तेजप्रताप 2 हजार से अधिक वोटों से पीछे
महुआ विधानसभा सीट से राजद प्रमुख लालू यादव के बड़े बेटे को झटका लगता दिख रहा है. तेज प्रताप महुआ सीट 2000 से अधिक वोट से पीछे चल रहे हैं. तेजप्रताप का मुख्य मुकाबला लोजपा रामविलास के संजय कुमार सिंह से है.
जेडीयू ने बीजेपी, राजद को छोड़ा पीछे
रुझान में फिर से नीतीश कुमार सरकार
शुरुआती रुझान में फिर से नीतीश कुमार की सरकार बनती दिख रही है. NDA 153 सीटों पर और महागठबंधन 78 सीटों पर आगे चल रही है. प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज रुझानों में किसी भी सीट पर लीड करती नहीं दिख रही है. वही निर्दलीय समेत अन्य 11 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं.
पूर्णिया की 6 सीटों में 3 पर एनडीए आगे
बिहार चुनाव की वोटों की गिनती में पूर्णिया में एनडीए का प्रदर्शन बेहतर दिख रहा है. पूर्णिया की 6 सीटों में 3 पर एनडीए आगे चल रहा है. पूर्णिया जिले में अमौर, बैंसी, कसबा, पूर्णिया, बनमनखी, धमदाहा, रूपौली शामिल है.
अलीनगर में लगातार आगे चल रही मैथिली ठाकुर
बिहार विधानसभा चुनाव के सबसे चर्चित उम्मीदवारों में 25 वर्षीय मैथिली ठाकुर शुरुआती रुझानों में आगे चल रही हैं. मैथिली ठाकुर ब्राह्मण समुदाय से हैं. उनके मुख्य प्रतिद्वंद्वी राजद उम्मीदवार बिनोद मिश्र भी ब्राह्मण हैं, जो उम्र में उनसे करीब 35 वर्ष बड़े हैं. मिश्र को मुस्लिम और यादव समुदायों का समर्थन मिलने की उम्मीद जताई जा रही थी.
बड़े चेहरों में कौन आगे-कौन पीछे
ECI का आधिकारिक रुझान
चुनाव आयोग के 9.30 बजे तक के शुरुआती रुझान के मुताबिक, बीजेपी पांच सीटों पर बढ़त बनाए है, RJD 2, JDU 1 और कांग्रेस 1 सीट पर आगे चल रही है. यह आंकड़ा इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट पर देखा जा सकता है. वोटों की गिनती जारी है.
सकरा विधानसभा पर JDU आगे
9 बजे तक के आकंड़ों के मुताबिक, एनडीए 122 सीटों पर आगे है. महागठबंधन 73 सीटों पर आगे हैं. प्रमुख सीटों में तेजस्वी यादव आगे हैं. मुजफ्फरपुर की सकरा विधानसभा से करीब 1 हजार मतों से जेडीयू आगे चल रही है.
बिहार चुनाव के रुझानों में NDA का शतक
बिहार विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों में NDA 103 सीटों पर बढ़त बनाए है. यानी सत्तारूढ़ दल ने शतक का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं, महागठबंधन 78 सीटों पर आगे है और अन्य अब भी 6 सीटों पर बढ़त बनाए है.
तेज प्रताप यादव ने फिर से महुआ सीट से बढ़त बना ली है। दिलचस्प यह है कि तेज प्रताप अब अपने पिता की पार्टी राजद के प्रत्याशी मुकेश कुमार रौशन के खिलाफ मैदान में हैं। तेज प्रताप ने यहां इस बार महुआ मेडिकल कॉलेज को अपनी उपलब्धि के रूप में प्रचारित किया था।
EC का पहला रुझान आया सामने
EC का पहला रुझान आया सामने, बीजेपी को 2 सीटों पर बढ़त
बीजेपी इन सीटों पर चल रही आगे
सहरसा
लखीसराय
दरभंगा
बेतिया
तारापुर
बगहा
बथनाहा
बांका
जमुई
दानापुर
बेनीपट्टी
अगियांव
सीमांचल में ओवैसी की पार्टी को 2 सीट पर बढ़त
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है. शुरुआती रुझानों में असदउद्दीन ओवैसी की पार्टी ने सीमांचल में बढ़त बना ली है. एआईएमआईएम के दो उम्मीदवार अपनी सीटों पर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से आगे चल रहे हैं. सीमाचंल इलाके में ओवैसी राजद के लिए मुश्किल खड़ी करते दिख रहे हैं. ओवैसी के खड़े होने से मुस्लिम वोटों का बंटना तय होता दिख रहा है.
मिथिलांचल में बीजेपी 10 सीट पर आगे
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है. शुरुआती रुझानों में बीजेपी ने मिथिलांचल पर बढ़त बनाई हुई है. बीजेपी मिथिलांचल की 10 सीटों पर आगे चल रही है. कुल मिलाकर अब तक के आए रुझानों में बीजेपी सबसे आगे चल रही है.
राजद, कांग्रेस को इन सीटों पर शुरुआती बढ़त
इस सीटों पर आगे चल रही बीजेपी
राघोपुर से तेजस्वी यादव आगे
बिहार में 243 सीटों पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है. राघोपुर से राजद के लिए शुरुआती खबर अच्छी आ रही है. राघोपुर सीट से लालू यादव के बेटे और सीएम पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव रुझानों में आगे चल रहे हैं.
छपरा से खेसारी लाल यादव को बढ़त, बीजेपी पीछे
सारण जिले के छपरा से महागठबंधन से राजद उम्मीदवार खेसारी लाल यादव आगे चल रहे हैं. मशहूर स्टार और सिंगर खेसारी का मुकाबला यहां बीजेपी की छोटी कुमारी से है. खास बात है कि बीजेपी को यहां टिकट बंटवारे के बाद विरोध का सामना करना पड़ा था.
पोस्टल बैलेट में बीजेपी 15 और महागठबंधन 15 सीट
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. पोस्टल बैलेट की गिनती के शुरुआती रुझान में बीजेपी 12 और महागठबंधन 6 सीट पर आगे चल रही है. हालांकि, यह अभी पोस्टल बैलेट पर ही आधारित है. ऐसे में इसमें अभी काफी बदलाव देखने को मिलेगा