सब खड़ा हो, अरे खड़ा हो सब! PM मोदी की जनसभा में नीतीश कुमार का भी जोश दिखा हाई

    नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में पीएम मोदी को बिहार के लिए किए जा रहे विकास कार्यों के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा, कि “प्रधानमंत्री की मौजूदगी से आज बिहार को गर्व महसूस हो रहा है. ये दौरा हमारे लिए ऐतिहासिक है

    Bihar CM Nitish Kumar gave respect to pm modi
    Image Source: ANI

    बिहार में लोकसभा चुनावों की सियासी गर्मी चरम पर है और इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बिक्रमगंज से चुनावी शंखनाद कर दिया. यह महज एक चुनावी सभा नहीं थी, बल्कि एनडीए की ताकत और एकजुटता का प्रदर्शन भी था. खास बात यह रही कि मंच पर मौजूद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिस अंदाज़ में पीएम मोदी का स्वागत किया, उसने पूरे पंडाल का माहौल ही बदल दिया.

    “खड़ा हो सब…”: जब नीतीश ने सभा को पीएम के लिए सम्मान में खड़ा कर दिया

    नीतीश कुमार का भाषण वैसे तो हमेशा शालीन और संतुलित रहता है, लेकिन आज कुछ अलग देखने को मिला. मंच से उन्होंने जैसे ही ज़ोरदार आवाज़ में कहा कि  “सब खड़ा हो, अरे खड़ा हो सब!” तो पलक झपकते ही पूरा मैदान एक साथ खड़ा हो गया. भीड़ की लहरें भावनाओं से भर गईं, और मंच पर बैठे सभी नेता भी पीएम मोदी के सम्मान में खड़े हो गए. इस दृश्य ने खुद प्रधानमंत्री मोदी को भी भावुक कर दिया और वो भी अपनी सीट से उठकर सभी का अभिवादन करने लगे.

    मोदी की मौजूदगी को बताया “गर्व का पल”

    नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में पीएम मोदी को बिहार के लिए किए जा रहे विकास कार्यों के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा, कि “प्रधानमंत्री की मौजूदगी से आज बिहार को गर्व महसूस हो रहा है. ये दौरा हमारे लिए ऐतिहासिक है.” उन्होंने एनडीए की एकजुटता और स्थिरता पर जोर देते हुए कहा कि “जेडीयू और बीजेपी मिलकर राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं.”

    48,520 करोड़ की परियोजनाओं पर नीतीश ने जताया आभार

    नीतीश कुमार ने अपने भाषण में पीएम मोदी द्वारा बिहार को दी गई 48,520 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की विशेष सराहना की. इनमें नबीनगर सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट और जयप्रकाश नारायण हवाई अड्डे का नया टर्मिनल जैसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट शामिल हैं. उन्होंने इसे “बिहार के भविष्य को नई दिशा देने वाला कदम” बताया.

    यह भी पढ़ें: बेटा-बेटी मत करो, परिवारवाद खत्म करो... PM मोदी ने बिहार में BJP नेताओं से क्या-क्या कहा?