Bihar: CM नीतीश कुमार ने रसोइयों, फिजिकल ट्रेनर और रात्रि प्रहरियों को दी बड़ी सौगात, वेतन दोगुना बढ़ाने का लिया फैसला

    Bihar News: बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियाँ जोरों पर हैं और इसी बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के हजारों कर्मियों को एक राहतभरी खबर दी है. शिक्षा विभाग के अंतर्गत कार्यरत रसोइयों, रात्रि प्रहरियों और शारीरिक शिक्षा अनुदेशकों के मानदेय में सरकार ने दोगुनी बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है.

    Bihar CM Nitish Kumar cooks physical trainers and night guards double their salary
    Image Source: ANI

    Bihar News: बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियाँ जोरों पर हैं और इसी बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के हजारों कर्मियों को एक राहतभरी खबर दी है. शिक्षा विभाग के अंतर्गत कार्यरत रसोइयों, रात्रि प्रहरियों और शारीरिक शिक्षा अनुदेशकों के मानदेय में सरकार ने दोगुनी बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है. इस निर्णय को जल्द ही कैबिनेट की मुहर मिलने की संभावना है.

    मुख्यमंत्री ने शुक्रवार सुबह सोशल मीडिया के माध्यम से इसकी जानकारी साझा की और बताया कि यह फैसला राज्य की शिक्षा व्यवस्था को और अधिक मज़बूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

    रसोइयों का मानदेय अब 3300 रुपये

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बताया कि मध्याह्न भोजन योजना के तहत कार्यरत रसोइयों को अब पहले की तुलना में दुगना मानदेय मिलेगा. पहले इन्हें 1650 रुपये प्रतिमाह मिलते थे, जिसे अब बढ़ाकर 3300 रुपये कर दिया गया है.

    रात्रि प्रहरियों और फिजिकल ट्रेनरों को भी बड़ी राहत

    इसी प्रकार, माध्यमिक व उच्च विद्यालयों में तैनात रात्रि प्रहरियों का मानदेय भी 5000 रुपये से बढ़ाकर 10000 रुपये प्रतिमाह कर दिया गया है. वहीं, शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशकों को अब 8000 की जगह 16000 रुपये प्रति माह मिलेंगे. इसके साथ-साथ उनकी वार्षिक वेतन वृद्धि भी 200 से बढ़ाकर 400 रुपये कर दी गई है.

    शिक्षा पर सरकार का फोकस बरकरार

    सीएम नीतीश कुमार ने यह भी उल्लेख किया कि वर्ष 2005 में जब उन्होंने सरकार की बागडोर संभाली थी, तब शिक्षा बजट 4366 करोड़ रुपये था. अब यह बढ़कर 77690 करोड़ रुपये हो गया है. इस दौरान बड़ी संख्या में शिक्षकों की बहाली, स्कूल भवनों का निर्माण और अन्य आधारभूत ढांचे को विकसित किया गया है.

    मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि शिक्षा व्यवस्था को सशक्त बनाने में रसोइयों, रात्रि प्रहरियों और ट्रेनरों की अहम भूमिका रही है. इस योगदान के मद्देनज़र उनके मानदेय में यह सम्मानजनक वृद्धि की गई है ताकि वे और अधिक उत्साह और निष्ठा से अपने कार्यों को अंजाम दें.

    यह भी पढ़ें: यूक्रेन-रूस छोड़िए, ताइवान और चीन के बीच शुरू हुई जंग! जानें ड्रोन वॉर में कितनी मजबूत है ताइवान की आर्मी