Amit Shah In Sitamarhi: बिहार के धार्मिक मानचित्र पर एक नए युग की शुरुआत होने जा रही है. सीतामढ़ी जिले के पुनौराधाम में स्थित माता जानकी मंदिर, जिसे देवी सीता की जन्मस्थली माना जाता है, के पुनर्विकास कार्य की आधारशिला शुक्रवार को रखी जाएगी.
इस ऐतिहासिक अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि होंगे, जबकि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्रीगण और अन्य गणमान्य अतिथि भी समारोह में शिरकत करेंगे. गृह मंत्री दरभंगा से सीतामढ़ी पहुंचेंगे.
882 करोड़ की परियोजना
बिहार राज्य मंत्रिमंडल ने इस पुनर्विकास परियोजना के लिए 882.87 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है. बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम (BSTDC) इस परियोजना को लागू करेगा. मंदिर और परिसर का विकास कार्य लगभग 67 एकड़ में फैला होगा और इसे 11 महीनों में पूर्ण करने की योजना है.
रामजन्मभूमि अयोध्या की तर्ज पर होगा विकास
राज्य सरकार ने इस परियोजना की निगरानी और दिशा देने के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक 9 सदस्यीय ट्रस्ट का गठन किया है. यह ट्रस्ट अयोध्या के श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की तर्ज पर मंदिर के समग्र विकास का मार्गदर्शन करेगा.
श्रद्धालुओं के लिए नई ट्रेन सेवा
शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान अमित शाह ‘सीतामढ़ी-दिल्ली अमृत भारत ट्रेन’ को भी हरी झंडी दिखाएंगे. यह ट्रेन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उस योजना का हिस्सा है, जिसमें धार्मिक स्थलों को बेहतर कनेक्टिविटी से जोड़ने का लक्ष्य है.
मिथिलांचल के लिए गौरव का दिन
गृह मंत्री अमित शाह ने इस अवसर को “पूरे देश, विशेषकर मिथिलांचल के लिए अत्यंत शुभ और आनंदमय” बताया. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि यह दिन माता सीता की जन्मस्थली को फिर से वैश्विक धार्मिक मानचित्र पर प्रतिष्ठित करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम होगा.
जदयू प्रवक्ता और उपमुख्यमंत्री की जानकारी
जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने बताया कि मंत्रोच्चार और धार्मिक अनुष्ठानों के साथ शिलान्यास कार्यक्रम संपन्न होगा. वहीं उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अगस्त को गया में कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे.
स्थानीय विकास को मिलेगा नया आयाम
पुनौरा धाम मंदिर का पुनर्विकास न सिर्फ धार्मिक आस्था का केंद्र मजबूत करेगा, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था, रोजगार और पर्यटन के क्षेत्र में भी नए अवसर लेकर आएगा. मिथिला की सांस्कृतिक गरिमा को देश-दुनिया तक पहुंचाने की दिशा में यह परियोजना मील का पत्थर साबित हो सकती है.
यह भी पढ़ें- मॉस्को में राष्ट्रपति पुतिन से मिले NSA अजीत डोभाल, इन मुद्दों पर हुई चर्चा, देखें वीडियो