बिहार में खेलों को बढ़ावा देने के लिए स्पोर्ट्स कॉम्पटीशन का आयोजन हो रहा है. इसमें बिहार के सरकारी स्कूलों के लाखों छात्र अपने हुनर का झंडा गाड़ रहे हैं. इस प्रतियोगिता का आयोजन विश्व की सबसे बड़ी खेल प्रतिभा की खोज योजना मशाल 2025 के तहत हो रहा है. इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों के अंदर छुपी खेल प्रतिभा को पहचानना, तराशना और उन्हें राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाना है.
तीन दिवसिय प्रतियोगिता में 58 लाख छात्र लेंगे भाग
आपको बता दें कि 25 से 27 अप्रैल तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में राज्य के 37,588 सरकारी स्कूलों से लगभग 58 लाख छात्र-छात्राएं हिस्सा लेंगे. यह प्रतियोगिता का आयोजन दो कैटेगरी में हो रहा है. खेल प्रतियोगिता को छात्र और छात्रा वर्ग में बांटा गया है. इसके लिए उम्र भी निर्धारित की गई है. इसमें 0-14 वर्ष तक के बालक और 0-16 वर्ष तक की बालिकाएं भाग ले सकती हैं. हर भाग लेने वाले छात्र को टी-शर्ट और मेडल मिलेगा.
ये पांच खेल खेले जा रहे
शिक्षा विभाग के एपीओ संजय सिंह ने जानकारी दी कि प्रतियोगिता में 5 प्रमुख खेल इवेंट्स शामिल किए गए हैं. इसमें एथलेटिक्स (दौड़, लंबी कूद, थ्रो बॉल), साइकिलिंग, क्रिकेट, फुटबॉल और वॉलीबॉल को शामिल किया गया है.
विजेता को मिलेंगा ये इनाम
यह प्रतियोगिता स्कूल, ब्लॉक, जिला और राज्य चार लेवल पर होगी. हर स्तर के टॉप खिलाड़ियों को शानदार इनाम भी दिए जाएंगे. जानकारी के मुताबिक ब्लॉक स्तर पर प्रथम स्थान हासिल करने वाले को ₹1000, द्वितीय को ₹600 और तृतीय को ₹400 दिए जाएंगे. वहीं डिस्ट्रिक्ट लेवल प्रथम आने वाले को ₹2500 द्वितीय को ₹1500 और तृतीय को ₹1000 दिए जाएंगे. स्टेट लेवल प्रथम स्थान हासिल करने वाले को ₹5000 द्वितीय को ₹3000 और तृतीय को ₹2000 इनाम के तौर पर दिए जाएंगे. स्टेट लेवल पर सेलेक्टेड स्टूडेंट्स को ट्रेनिंग और स्कॉलरशिप भी दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: मिड डे मील में मिला सांप, डरा-धमकाकर 400 बच्चों को खिलाया; खाते ही बेहोश होने लगे बच्चे