वेलकम यूनिवर्स’ में नई जोड़ी की एंट्री हुई. अक्षय-दिशा की ताज़ा केमिस्ट्री ने जीता फैंस का दिल. वेलकम टू द जंगल’ में अक्षय कुमार और दिशा पाटनी की शानदार नई जोड़ी नॉस्टैल्जिया और फ्रेश एनर्जी से भरपूर दिखाई दे रही है.
दिशा पाटनी अब सच में ‘टेकओवर मोड’ में हैं. हर नए प्रोजेक्ट के साथ वो दिखा रही हैं कि असली ‘कमर्शियल स्टार’ किसे कहते हैं. टैलेंटेड, कॉन्फिडेंट और हर बार कुछ नया करने वाली. अब वो कदम रख रही हैं बॉलीवुड की सबसे हिट कॉमेडी फ्रैंचाइज़ ‘वेलकम टू द जंगल’ में, जहां अक्षय कुमार ने उन्हें बड़े ही दिलचस्प अंदाज़ में इंट्रोड्यूस किया.
सोशल मीडिया पर शेयर किया सरप्राइज वीडियो
अक्षय ने सोशल मीडिया पर एक सरप्राइज़ वीडियो शेयर किया जिसने फैंस को झूमने पर मजबूर कर दिया. दोनों साथ चलते हुए अचानक मस्तीभरे डांस में टूट पड़ते हैं. उनकी नेचुरल केमिस्ट्री, खिलखिलाहट भरी मुस्कानें और जो एनर्जी स्क्रीन पर दिखी… वो बस फैंस के लिए नया फेवरेट पेयरिंग बन गई है. लाल ड्रेस में चमकती दिशा, अपनी ट्रेडमार्क मुस्कान के साथ हर फ्रेम में ग्लो कर रही हैं. इस खास वीडियो के साथ अक्षय ने लिखा कि दिल से दिल तक क्या थ्रोबैक है. 18 साल बाद भी ‘वेलकम’ सबका फेवरेट है. इस नॉस्टैल्जिया के साथ दिशा और मैं ला रहे हैं ‘वेलकम टू द जंगल’… और हमारी क्वीन कैटरीना को नहीं भूल सकते.
फिल्म में दिखेगी धमाकेदार इक्वेशन
कैटरीना कैफ को किया ये प्यारा शाउटआउट इस अनाउंसमेंट को और भी दिल छू लेने वाला बना गया. जैसे एक खूबसूरत पासिंग ऑफ द बैटन. 18 साल बाद जब ‘वेलकम’ फिर लौट रहा है, दिशा उसमें नया जोश, नई चमक और अक्षय के साथ एक धमाकेदार इक्वेशन लेकर आ रही हैं और फैंस पहले से ही इस जोड़ी पर फिदा हो चुके हैं. और ये तो बस एक हाइलाइट है दिशा के उड़ान भरते करियर की. वो हॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं केविन स्पेसी की होलिगार्ड्स के साथ, जुड़ रही हैं कल्कि 2 की मेगा यूनिवर्स से, कर रही हैं विशाल भारद्वाज की फिल्म में शाहिद कपूर के अपोज़िट स्पेशल कैमियो, और तैयार हैं इमरान हाशमी के साथ अवारापन 2 के लिए. दिशा पाटनी सिर्फ ‘वेलकम’ फ्रैंचाइज़ में एंट्री नहीं ले रहीं. वो उसमें एक पूरी नई एनर्जी फूंक रही हैं.
यह भी पढ़ें: प्रदीप रंगनाथन की 'ड्यूड' का ओटीटी धमाका, जल्द नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज