तान्या मित्तल का हर झूठ हो रहा सच, घर के अंदर से दिखाई ऐसी तस्वीर, फैंस ने हेटर्स की लगा दी क्लास

    Tanya Mittal House: रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ भले ही खत्म हो चुका हो, लेकिन इसकी थर्ड रनरअप तान्या मित्तल लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. मुंबई में हुई सक्सेस पार्टी में शामिल होने के बाद तान्या अपने होमटाउन ग्वालियर लौट चुकी हैं.

    Bigg Boss 19 Tanya Mittal Gwalior luxurious house fans reaction on social media
    Image Source: Social Media

    Tanya Mittal House: रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ भले ही खत्म हो चुका हो, लेकिन इसकी थर्ड रनरअप तान्या मित्तल लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. मुंबई में हुई सक्सेस पार्टी में शामिल होने के बाद तान्या अपने होमटाउन ग्वालियर लौट चुकी हैं. वहां से सामने आई झलकियों ने सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींच लिया है. उनके घर के बाहर खड़ी महंगी गाड़ियों की कतार और विशाल बंगले को देखकर कई लोग हैरान नजर आ रहे हैं.

    तान्या मित्तल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने ग्वालियर वाले घर की झलक साझा की है. वीडियो में उनका बड़ा सा हॉल दिखाई देता है, जहां पूरा परिवार एक साथ बैठकर बड़े प्रोजेक्टर स्क्रीन पर टीवी शो और फिल्में देखता है. तान्या धीरे-धीरे अपने घर के वे हिस्से दिखा रही हैं, जिनका जिक्र उन्होंने शो के दौरान किया था और जिन पर कई बार सवाल भी उठे थे. शो में रहते हुए उन्होंने जिस बड़े घर और गार्डन की बात की थी, वही अब वीडियो में नजर आ रहा है.

    परिवार के साथ बिग बॉस देखने की झलक

    इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि तान्या के परिवार के सदस्य आराम से बैठकर बड़े प्रोजेक्टर पर ‘बिग बॉस 19’ देख रहे हैं. इस वीडियो के साथ तान्या ने कैप्शन में लिखा कि उनका परिवार रोज उनके साथ बिग बॉस देखता है और वे इसी तरह प्रोजेक्टर पर फिल्में भी देखते हैं. उन्होंने यह भी याद दिलाया कि शो के दौरान उन्होंने सेलेब्रिटीज से यही बात कही थी.

    सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रिया

    तान्या के इस पोस्ट पर फैंस जमकर रिएक्ट कर रहे हैं. कई यूजर्स ने लिखा कि तान्या ने शो में जो-जो बातें कही थीं, वे अब सच साबित हो रही हैं. कुछ लोगों ने मजाकिया अंदाज में कहा कि अब भी कोई इसे फेक या एडिटेड बताएगा क्या. 

    वहीं कई फैंस ने उनके आलोचकों पर तंज कसते हुए कहा कि जो लोग उन पर सवाल उठा रहे थे, अब उनके पास कहने को कुछ नहीं बचा है. कई यूजर्स ने यह भी लिखा कि तान्या वाकई काफी संपन्न परिवार से आती हैं और उन्होंने अपनी लाइफस्टाइल को लेकर कोई गलत दावा नहीं किया था.

    शो में थिएटर को लेकर हुई थी चर्चा

    ‘बिग बॉस 19’ के दौरान एक वीकेंड का वार एपिसोड में वरुण धवन, जान्हवी कपूर और मनीष पॉल शो में पहुंचे थे. उस वक्त मनीष पॉल ने तान्या से मजाकिया अंदाज में पूछा था कि क्या वे फिल्म देखने के लिए पूरा थिएटर बुक करती हैं या फिर अपने घर के गार्डन में प्रोजेक्टर लगवाती हैं. 

    इस पर तान्या ने जवाब दिया था कि उन्होंने दोनों ही तरह से फिल्में देखी हैं, कभी पूरा थिएटर बुक किया है तो कभी घर पर प्रोजेक्टर लगवाया है. इस बातचीत पर शो के होस्ट सलमान खान ने भी मजाक करते हुए कहा था कि वे सारे थिएटर खरीद लें, लेकिन उसमें सिर्फ उनकी फिल्में लगेंगी. तान्या ने भी हंसते हुए इसका जवाब दिया था.

    ग्रैंड वेलकम और चर्चा में घर

    ग्वालियर पहुंचने पर तान्या का उनके परिवार ने जोरदार स्वागत किया. उनके घर की झलक देखने के लिए फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. शो के दौरान कई लोगों ने उनके दावों पर सवाल उठाए थे और कहा था कि वे बढ़ा-चढ़ाकर बातें कर रही हैं. अब घर की तस्वीरें और वीडियो सामने आने के बाद ये चर्चाएं फिर से तेज हो गई हैं. 

    तान्या मित्तल फिलहाल अपने परिवार के साथ वक्त बिता रही हैं और सोशल मीडिया पर लगातार अपनी जिंदगी की झलकियां शेयर कर रही हैं, जिससे वे एक बार फिर चर्चा के केंद्र में आ गई हैं.

    यह भी पढ़ें- संजय सरावगी बने BJP बिहार के प्रदेश अध्यक्ष, 2005 से लगातार विधायक; मिथिलांचल में मजबूत पकड़