Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 का घर एक बार फिर भावनाओं, आरोपों और रिश्तों के उतार-चढ़ाव का अखाड़ा बन गया है. जहां एक ओर दोस्ती और समझदारी की मिसालें दिखती हैं, वहीं दूसरी ओर रिश्तों में दरारें भी खुलकर सामने आने लगी हैं. ऐसा ही कुछ देखने को मिला जब कुनिका सदानंद, जिनके तान्या मित्तल और गौरव खन्ना के साथ शुरूआती दिनों में मजबूत संबंध थे, अब उन्हीं दोस्तों के निशाने पर आ गई हैं.
हाल ही में आए एक टास्क के दौरान कुनिका का बर्ताव उनके पुराने दोस्तों को रास नहीं आया. खासतौर पर तान्या मित्तल, जो अब तक शांत रहने के लिए जानी जा रही थीं, उन्होंने मंच पर ही अपनी नाराज़गी जाहिर करते हुए कहा, "क्या आप मेरा संघर्ष देखेंगे? आपने मुझे इतना कुछ कहा, फिर भी मैंने कुछ नहीं कहा. किसी को बार-बार ताना मारा जाए तो कोई कब तक सहेगा?" तान्या ने यहां तक कह डाला कि कुनिका का रवैया उनकी परवरिश पर भी सवाल खड़े करता है.
गौरव खन्ना ने भी जताई नाराज़गी
तान्या के बाद गौरव खन्ना भी पीछे नहीं रहे. उन्होंने कुनिका पर तंज कसते हुए कहा, "शेरनी अपने बच्चों को खाती है क्या? आपने तो उन्हें टोक दिया. आपको कोई मलाल नहीं, कोई अपराधबोध नहीं? अब इतने लोग खड़े हैं आपको सुनाने के लिए." इस तरह, बिग बॉस के घर में कुनिका को लेकर जो समीकरण कभी मजबूत दिखाई देते थे, अब स्पष्ट रूप से कमजोर होते नजर आ रहे हैं.
कौन-कौन हैं इस सीज़न के प्रतियोगी?
24 अगस्त को शुरू हुए बिग बॉस सीजन 19 को इस बार "घरवालों की सत्ता" थीम पर आधारित रखा गया है. सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाला यह शो JioCinema और Colors TV पर प्रसारित हो रहा है. इस बार घर में शामिल प्रतियोगियों की सूची में शामिल हैं:
गौरव खन्ना
तान्या मित्तल
कुनिका सदानंद
अमाल मलिक
अशनूर कौर
अवेज़ दरबार
मृदुल तिवारी
नगमा मिराजकर
बसीर अली
अभिषेक बजाज
जीशान कादरी
नतालिया जानोसजेक
नेहल चुडासमा
प्रणित मोरे
फरहाना भट्ट
नीलम गिरी
हर दिन बदल रहे हैं समीकरण
बिग बॉस का घर ऐसा मंच है जहां हर दिन नए समीकरण बनते और बिगड़ते हैं. कुनिका और तान्या की दोस्ती अब अतीत बनती दिख रही है, जबकि गौरव का रुख भी अब तटस्थ नहीं रहा. आने वाले एपिसोड्स में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या ये टूटे रिश्ते फिर जुड़ पाएंगे या खेल के आगे हर रिश्ता कुर्बान होगा.
यह भी पढ़ें- Asia Cup 2025: अफगानिस्तान ने एशिया कप 2025 में की दमदार शुरुआत, हांगकांग को 94 रन से रौंदा