AFG vs HKG: एशिया कप 2025 की शुरुआत अफगानिस्तान ने धमाकेदार अंदाज़ में की है. अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले गए पहले मुकाबले में अफगानी टीम ने हांगकांग को 94 रन से करारी शिकस्त दी. इस जीत के साथ अफगानिस्तान ने ना केवल टूर्नामेंट में दो महत्वपूर्ण अंक हासिल किए, बल्कि बाकी टीमों को भी कड़ा संदेश दे दिया कि वो इस बार खिताब के प्रबल दावेदारों में शामिल हैं.
पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की शुरुआत थोड़ी डगमगाई जरूर, लेकिन इसके बाद सेदिकुल्लाह अटल और अजमतुल्लाह उमरजई ने ऐसी बल्लेबाज़ी की, जिसने हांगकांग के गेंदबाज़ों की लाइन-लेंथ बिगाड़ दी. अटल ने जहां संयमित अंदाज़ में 73 रनों की नाबाद पारी खेली, वहीं उमरजई ने तूफानी अंदाज़ में सिर्फ 21 गेंदों पर 53 रन ठोक दिए. दोनों के बीच 35 गेंदों में हुई 82 रन की साझेदारी ने टीम को मज़बूत स्कोर तक पहुंचाया.
अफगानिस्तान की पारी की खास बातें:
सेदिकुल्लाह अटल- 52 गेंद पर नाबाद 73 रन (3 छक्के, 6 चौके)
अजमतुल्लाह उमरजई- 21 गेंद पर 53 रन (5 छक्के, 2 चौके)
मोहम्मद नबी- 26 गेंद पर 33 रन
टीम स्कोर- 6 विकेट पर 188 रन
उमरजई ने इस पारी में अफगानिस्तान के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज़ अर्धशतक जड़ा, जो उन्होंने सिर्फ 20 गेंदों में पूरा किया. उन्होंने मोहम्मद नबी और गुलाबदीन नायब के पुराने रिकॉर्ड (21 गेंद में अर्धशतक) को तोड़ा.
हांगकांग की जवाबी पारी:
189 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हांगकांग की टीम शुरुआत से ही दबाव में आ गई. महज़ 22 रन के स्कोर तक उनके चार विकेट गिर चुके थे. इसके बाद बल्लेबाजों की सिर्फ एक कोशिश दिखी, किसी तरह पूरे 20 ओवर टिके रहना.
बाबर हयात- 43 गेंदों में 39 रन (3 छक्के)
बाकी कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका.
टीम स्कोर- 9 विकेट पर 94 रन (20 ओवर)
अफगानिस्तान की गेंदबाज़ी का जलवा:
गुलाबदीन नायब- 3 ओवर में 8 रन देकर 2 विकेट
फजलहक फारूकी- 2 विकेट
राशिद खान, उमरजई और नूर अहमद- 1-1 विकेट
2 बल्लेबाज रन आउट हुए
हांगकांग के गेंदबाज़:
आयुष शुक्ला- 2 विकेट
किंचित शाह- 2 विकेट
अतीक इकबाल और एह- 1-1 विकेट
अफगानिस्तान की यह जीत ना सिर्फ रन के लिहाज़ से बड़ी रही, बल्कि आत्मविश्वास के तौर पर भी यह टीम के लिए एक मजबूत शुरुआत है. अब देखना दिलचस्प होगा कि ग्रुप स्टेज के आने वाले मुकाबलों में यह टीम इसी लय को कायम रख पाती है या नहीं.
यह भी पढ़ें- इंतजार खत्म! iPhone 17 हुआ लॉन्च... फीचर्स में है दमदार; जानें स्पेसिफिकेशंस, कीमत और लुक