Bigg Boss 19: वीकेंड का वार में नहीं दिखेंगे सलमान खान! इस मशहूर डायरेक्टर को मिल सकती है जिम्मेदारी

    Salman Khan Bigg Boss 19: बॉलीवुड के बड़े नाम सलमान खान को हल्की सी चोट लगने के कारण उन्होंने कुछ समय के लिए आराम लेने का निर्णय लिया है. चोट उन्हें लद्दाख में फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ की शूटिंग के दौरान लगी थी.

    Bigg Boss 19 Salman Khan Weekend Ka Vaardirector Farah Khan may be given the responsibility
    Image Source: ANI/ File

    Salman Khan Bigg Boss 19: बॉलीवुड के बड़े नाम सलमान खान को हल्की सी चोट लगने के कारण उन्होंने कुछ समय के लिए आराम लेने का निर्णय लिया है. चोट उन्हें लद्दाख में फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ की शूटिंग के दौरान लगी थी. इस बीच, फराह खान, अक्षय कुमार और अरशद वारसी ने शो को होस्ट करने की जिम्मेदारी संभाली थी, और अब इस बार भी उसी टीमिंग के तहत फराह खान को होस्टिंग की जिम्मेदारी सौंपने की प्लानिंग की जा रही है.

    प्रोडक्शन टीम के अनुसार, सलमान खान अगली कड़ी शूटिंग के लिए मुंबई लौटने वाले हैं. इस शूटिंग शेड्यूल में भावनात्मक दृश्यों के साथ-साथ एक्शन सीक्वेंस की भरमार होगी, जो कहानी की संवेदनशीलता और पैमाने दोनों को बढ़ाएंगे. लेकिन, चोट की वजह से उन्होंने कलाकारों और क्रू को आराम देने के लिए अगले हफ्ते का ब्रेक लेने का फैसला किया है. इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि वे पूरी तरह से स्वस्थ होकर शूटिंग में सक्रीय रूप से लौट सकें.

    बिग बॉस 19 में सलमान की अनुपस्थिति

    उनकी चोट की वजह से यह संभावना है कि वे इस सप्ताह के ‘बिग बॉस 19’ के वीकेंड वार एपिसोड में नजर नहीं आएँगे. टेलीविजन सूत्रों के अनुसार, प्रोड्यूसर्स इस खालीपन को भरने के लिए फराह खान को होस्ट के रूप में वापस लाने की योजना बना रहे हैं. इस तरह, सलमान की अनुपस्थिति में शो की होस्टिंग की ज़िम्मेदारी फिर से फराह के कंधों पर आ सकती है.

    ‘बैटल ऑफ गलवान’ का कॉन्सेप्ट और कलाकार

    ‘बैटल ऑफ गलवान’ एक ऐसी फिल्म है जो 15 जून 2020 को गलवान घाटी में भारत और चीन के बीच हुए संघर्ष को बड़े पर्दे पर जीवंत रूप में पेश करेगी. उस दिन, 200 भारतीय सैनिकों ने लगभग 1,200 चीनी सैनिकों से सामना किया था और अपने क्षेत्र की रक्षा की थी. इस युद्ध-थ्रिलर को निर्देशित कर रहे हैं अपूर्व लाखिया, और इस फिल्म में सलमान खान के साथ चित्रांगदा सिंह और अभिलाष चौधरी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

    बिग बॉस 19 कैसा रहा अब तक?

    ‘बिग बॉस 19’ के यह सीजन कई मोड़ों से गुज़र रहा है. अब तक दो सदस्य, नतालिया और नगमा मिराजकर—एविक्ट हो चुके हैं. एक नया वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट, शहबाज बादशाह, शो में शामिल हुआ है. इस हफ्ते 6 सदस्य नॉमिनेट किए गए हैं: प्रणित मोरे, मृदुल तिवारी, आवेज दरबार, नीलम गिरि, गौरव खन्ना और अशनूर कौर. ये सब घटनाक्रम शो की ड्रामाटिक रणनीति और नाटकीयता को बनाए रखे हुए हैं.

    चोट, ब्रेक और सलमान की वापसी 

    चोट अक्सर किसी भी कलाकार की पेशेवर योजनाओं में बाधा डाल सकती है. सलमान खान के मामले में यह चोट वक़्त पर नियंत्रण और स्वास्थ्य देखभाल का एक संकेत है. यह ब्रेक उन्हें मानसिक व शारीरिक रूप से तैयार होने का अवसर देगा. इसके बाद शूटिंग में लौटकर वह पहले की तरह ऊर्जा और उत्साह के साथ काम कर सकेंगे. होस्टिंग से दूर रहने का फैसला बेशक शो के दर्शकों के लिए निराशाजनक हो सकता है, लेकिन यह स्वास्थ्य और पेशेवर जीवन की प्राथमिकताओं का प्रतीक है.

    यह भी पढ़ें- पीएम मोदी का राजस्थान को बड़ा तोहफा, बांसवाड़ा में 1.22 लाख करोड़ रुपए की कई परियोजनाओं की दी सौगात