बेडरूम संभालता हूं, कूड़ा उठाता हूं...घरवालों के रवैये से छलका मृदुल का दर्द

    टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 19 का माहौल अब पूरी तरह से गरम हो चुका है. खेल में अब रिश्तों की कसौटी और भावनाओं का संघर्ष दोनों साथ दिख रहे हैं. हाल ही में अशनूर और अभिषेक की गलती और मृदुल के एक बड़े फैसले ने घर का पूरा माहौल बदल दिया.

    Bigg Boss 19 Mridul Tiwari Emotional breakdown on farhana
    Image Source: Social Media

    टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 19 का माहौल अब पूरी तरह से गरम हो चुका है. खेल में अब रिश्तों की कसौटी और भावनाओं का संघर्ष दोनों साथ दिख रहे हैं. हाल ही में अशनूर और अभिषेक की गलती और मृदुल के एक बड़े फैसले ने घर का पूरा माहौल बदल दिया. इस फैसले के बाद जहां पूरा घर नॉमिनेशन की जद में आ गया, वहीं मृदुल को कमजोर कैप्टन कहकर कुछ घरवालों ने उन पर सवाल खड़े कर दिए.


    नए प्रोमो में दिखाया गया कि मृदुल अब तक के सबसे भावनात्मक पल से गुजरते नजर आते हैं. घरवालों के तानों और उपेक्षा से आहत होकर मृदुल का सब्र आखिर टूट गया. कैमरे के सामने वह रोते हुए कहते हैं. इतना कमजोर कर दिया है इन लोगों ने मुझे 2-3 दिनों में. मैं सुबह सबसे पहले उठकर गार्डन साफ करता हूं, बेडरूम संभालता हूं, कूड़ा उठाता हूं, जो कहे आटा लगा दे तो आटा लगाता हूं, बर्तन मांजता हूं, फिर भी किसी को संतोष नहीं. मैं तो बावुक इंसान हूं, पर इन लोगों ने हद कर दी है. उनके शब्दों में झलक रहा दर्द साफ बताता है कि मृदुल के लिए यह जिम्मेदारी सिर्फ एक गेम नहीं, बल्कि आत्मसम्मान की बात बन चुकी है.

    अभिषेक और प्रणित बने मृदुल के सहारे

    जहां कई लोग मृदुल के खिलाफ खड़े नजर आए, वहीं अभिषेक बजाज और प्रणित उनके समर्थन में उतरे. प्रोमो में अभिषेक, फरहाना से बातचीत करते हुए कहते दिखे तेरी कैप्टेंसी में कभी उसने गलती की क्या? फिर अब क्यों इतना कहा जा रहा है? लेकिन फरहाना इस बात पर सफाई देने से इनकार कर देती हैं. प्रणित भी आगे बढ़कर फरहाना से सवाल करते हैं. क्या तुम्हें कोई इमोशनल फीलिंग नहीं होती? इंसानियत भी कोई चीज़ होती है. यह दृश्य न सिर्फ दर्शकों के दिल को छू जाता है, बल्कि घर के अंदर की गुटबाजी और तनाव को भी उजागर करता है.

    कुनिका और फरहाना की नाराज़गी ने बढ़ाई मुश्किलें

    मृदुल के एक फैसले से जहां पूरा घर नॉमिनेशन में चला गया, वहीं कुनिका सदानंद ने उन्हें कमजोर कैप्टन का तमगा दे डाला. गुस्से में उन्होंने अपनी ड्यूटी करने से इंकार कर दिया. इसके अलावा फरहाना भी किसी बात को लेकर नाराज़ दिखीं और उन्होंने भी अपनी जिम्मेदारी निभाने से मना कर दिया. घर के अंदर अब माहौल इतना तनावपूर्ण है कि हर सदस्य अपने-अपने गुट में बंटा नजर आ रहा है.

    भावनाओं से भरा बिग बॉस का नया मोड़

    बिग बॉस के इस सीजन में जहां एक ओर स्ट्रैटेजी और गेमप्लान की लड़ाई चल रही है, वहीं दूसरी ओर रिश्तों और भावनाओं का इम्तिहान भी जारी है. मृदुल का यह भावनात्मक ब्रेकडाउन दर्शकों को उस असलियत की याद दिलाता है कि यह घर सिर्फ कैमरों का सेट नहीं, बल्कि मानसिक सहनशक्ति की परीक्षा है.

    यह भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस पर फिर धमाल मचाएगी बाहुबली, एडवांस बुकिंग में छाप दिए इतने करोड़ रुपये, कब होगी री-रिलीज?