Bigg Boss 19: अगर आप उन लोगों में से हैं जो रियलिटी टीवी का तड़का मिस नहीं करते, तो आपके लिए बड़ी खबर है! बिग बॉस 19 आखिरकार आज से शुरू हो रहा है, और हां, इस बार फिर से आपके चहेते सलमान खान शो को होस्ट कर रहे हैं.
लेकिन रुकिए! ये सिर्फ एक और सीजन नहीं है, इस बार बिग बॉस का मिज़ाज थोड़ा 'राजनीतिक' होने वाला है. जी हां, इस सीजन को एक यूनिक पॉलिटिकल थीम के साथ तैयार किया गया है, जहां घरवाले बनेंगे अपने फैसलों के खुद नेता. अब देखना ये है कि कौन बनेगा “घर का प्रधानमंत्री” और कौन होगा विपक्ष में?
कब और कहां देख सकते हैं बिग बॉस 19?
कलर्स टीवी पर: हर रात 10:30 बजे
जियो सिनेमा (JioCinema) पर: रात 9 बजे से एक्सक्लूसिव एपिसोड्स
तो अपने पॉपकॉर्न रेडी रखिए, क्योंकि अब हर रात होगी फुल ड्रामा, टास्क और ट्विस्ट से भरपूर!
इस बार क्या है खास?
एंडेमोल शाइन और बैनिजे एशिया के COO ऋषि नेगी ने खुलासा किया कि इस बार का शो सोशल मीडिया पर बिग बॉस के ‘पक्षपात’ के आरोपों को लेकर डिजाइन किया गया है. उन्होंने कहा: “इस सीजन में घरवालों को निर्णय लेने की ताकत दी जाएगी. टास्क इस तरह बनाए गए हैं कि दर्शक असली राजनीति और लोकतंत्र के रंगों को घर के अंदर देख पाएंगे.” साफ है, इस बार सिर्फ कैमरे नहीं, बल्कि जनता की नजरें भी हर मूव पर होंगी.
बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट लिस्ट
इस बार के कंटेस्टेंट्स पूरी तरह फ्रेश, यंग और सोशल मीडिया सेंसेशन से भरे हुए हैं. देखिए लिस्ट:
क्या इनमें से कोई नया "सिद्धार्थ शुक्ला" या "शहनाज गिल" बन पाएगा? यह तो वक्त ही बताएगा, लेकिन इस बार का कास्ट और कांसेप्ट दोनों दमदार हैं.
यह भी पढ़ें- किसके कारण सलमान खान को नहीं मिली फिल्म 'नो एंट्री' में जगह, कास्ट बदलने का कारण आया सामने