किसके कारण सलमान खान को नहीं मिली फिल्म 'नो एंट्री' में जगह, कास्ट बदलने का कारण आया सामने

    साल 2005 में आई कॉमेडी फिल्म नो एंट्री ने दर्शकों को खूब गुदगुदाया था. शादी, धोखा, कॉन्फ्यूज़न और ह्यूमर से भरी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था. अनिल कपूर, सलमान खान और फरदीन खान की तिकड़ी के साथ लारा दत्ता, ईशा देओल और सेलिना जेटली जैसे सितारों ने दर्शकों का दिल जीत लिया था.

    why salman khan is not in no entry 2 know the reason here
    Image Source: Social Media

    साल 2005 में आई कॉमेडी फिल्म नो एंट्री ने दर्शकों को खूब गुदगुदाया था. शादी, धोखा, कॉन्फ्यूज़न और ह्यूमर से भरी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था. अनिल कपूर, सलमान खान और फरदीन खान की तिकड़ी के साथ लारा दत्ता, ईशा देओल और सेलिना जेटली जैसे सितारों ने दर्शकों का दिल जीत लिया था.

    अब लगभग दो दशक बाद, इस फिल्म का सीक्वल बनने जा रहा है, लेकिन एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा—इस बार कहानी तो वही रहेगी, लेकिन चेहरे बिल्कुल नए होंगे. रिपोर्ट्स के अनुसार, सलमान खान अब इस प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं होंगे. इसका कारण महज डेट्स या स्क्रिप्ट नहीं, बल्कि पर्सनल समीकरण बताए जा रहे हैं.

    सलमान और बोनी कपूर के बीच क्यों आई दूरी?

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान के फिल्म से बाहर होने की असली वजह बोनी कपूर और अर्जुन कपूर से उनकी निजी खटास है. इंडस्ट्री से जुड़े सूत्रों का कहना है कि सलमान अब बोनी कपूर के किसी भी प्रोजेक्ट में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं, और इसके पीछे की वजह है अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा का रिश्ता. गौरतलब है कि मलाइका कभी सलमान के भाई अरबाज खान की पत्नी थीं, और अब वो अर्जुन कपूर के साथ रिलेशनशिप में हैं. इसी वजह से खान और कपूर परिवार के बीच वर्षों से चली आ रही दूरियां अब पेशेवर मोर्चे पर भी असर डाल रही हैं.

    बोनी कपूर ने तोड़ी चुप्पी, कास्ट को लेकर किया खुलासा

    प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में इस बात की पुष्टि की कि सीक्वल में पुरानी स्टारकास्ट को दोबारा लाने की तमाम कोशिशें विफल रहीं. उन्होंने कहा, "हमने लगभग 8-10 साल इंतजार किया, कई बार बातचीत हुई लेकिन बात बन नहीं पाई. अंततः हमें पूरी कास्ट बदलनी पड़ी." बोनी कपूर ने यह भी माना कि सलमान, अनिल और फरदीन को मिस करना स्वाभाविक है, लेकिन अब वक्त है नई शुरुआत का.

    नो एंट्री 2 की नई टीम: नए चेहरे, नई कॉमिक केमिस्ट्री

    जहां पहली फिल्म की स्टारकास्ट क्लासिक मानी जाती है, वहीं सीक्वल में अब वरुण धवन, अर्जुन कपूर और दिलजीत दोसांझ जैसे नए कलाकार नजर आ सकते हैं. फिल्म के टोन और स्टाइल को रिफ्रेश रखते हुए मेकर्स नई पीढ़ी को ध्यान में रखकर स्क्रिप्ट को ढाल रहे हैं. हालांकि, अब तक मेकर्स ने इस नई कास्ट की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन सूत्रों की मानें तो स्क्रिप्ट फाइनल है और प्री-प्रोडक्शन का काम जल्द शुरू होने वाला है.

    क्या 'नो एंट्री 2' पुरानी फिल्म की यादें दोहरा पाएगी?

    भले ही फैंस को सलमान और अनिल कपूर जैसे सितारे इस बार पर्दे पर न दिखें, लेकिन अगर कहानी और कॉमिक टाइमिंग मजबूत रही, तो नो एंट्री 2 भी एक ब्लॉकबस्टर बन सकती है. अब देखना यह होगा कि नई कास्ट पुरानी फिल्म की विरासत को किस हद तक निभा पाती है, और दर्शक इसे कितना अपनाते हैं.

    यह भी पढ़ेंः Bigg Boss 19 में होगी WWE के डेडमैन द अंडरटेकर की एंट्री, रियलिटी शो में हो सकते हैं सबसे महंगे कंटेस्टेंट