बिग बॉस 19 अब अपने सफर के अहम मोड़ पर पहुंच चुका है. शो जैसे-जैसे फिनाले के करीब जा रहा है, घर के अंदर माहौल और भी गर्म होता जा रहा है. जहां एक तरफ पुराने रिश्ते दरक रहे हैं, वहीं नई दोस्तियां और रणनीतियां बनती दिख रही हैं. इस हफ्ते घरवालों के बीच कैप्टेंसी टास्क को लेकर जबरदस्त हलचल मची हुई है. हर कोई घर की कमान अपने हाथ में लेने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है.
शो के मेकर्स ने हाल ही में जो नया प्रोमो रिलीज़ किया है, उसने दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ा दी है. वीडियो की शुरुआत बिग बॉस की सख्त आवाज़ से होती है. “हर जोड़ी को ज़्यादा पॉइंट्स कमाने हैं ताकि वे कैप्टेंसी की दावेदारी पेश कर सकें.” इस बार टास्क में प्रतियोगियों को दो-दो की टीम बनाकर टूटी हुई बाल्टी की मदद से कुछ वस्तुएं उठानी होती हैं. चुनौती सिर्फ चीजें उठाने की नहीं बल्कि टूटी बाल्टी को संतुलित रखते हुए तय जगह तक पहुंचने की है. जोड़ी को दूसरी टीम से पहले वस्तुएं गिरानी होती हैं, जिससे माहौल में तनाव और प्रतिस्पर्धा दोनों झलकते हैं.
अमाल मलिक पर भड़के घरवाले
टास्क की शुरुआत अमाल मलिक और फरहाना भट्ट की जोड़ी से होती है. दोनों पूरी ताकत से चीजें उठाने और दौड़कर तय स्थान तक पहुंचने की कोशिश करते हैं. इसी बीच अमाल से गलती से एक धक्का कुणिका सदानंद को लग जाता है, जिससे घरवालों में गुस्सा और नाराज़गी फैल जाती है. कई सदस्य इसे खेल की मर्यादा से बाहर मानते हैं और अमाल से बहस करने लगते हैं.
अशनूर कौर और गौरव खन्ना ने दिलाई निष्पक्षता की याद
अगले राउंड में टास्क और भी पेचीदा हो जाता है. बिग बॉस की नई घोषणा होती है. “अगले राउंड के लिए साइंटिस्ट के दिमाग में है चम्मच.” टास्क की संचालक अशनूर कौर प्रतियोगियों को बार-बार नियमों की याद दिलाती नजर आती हैं. जब मृदुल तिवारी चीजें उठाने के लिए हाथों का इस्तेमाल करने लगते हैं, तो अशनूर उन्हें तुरंत रोकती हैं. गौरव खन्ना भी बीच में हस्तक्षेप करते हुए सबको खेल निष्पक्ष रखने की सलाह देते हैं.
टास्क बना टकराव का मैदान
जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है, घर के अंदर माहौल और गर्म हो जाता है. प्रतियोगी अब सिर्फ टास्क नहीं खेल रहे, बल्कि एक-दूसरे से बदला लेने और खुद को साबित करने की कोशिश में लगे हैं. कई बार तो स्थिति इतनी बिगड़ जाती है कि खिलाड़ी एक-दूसरे को रोकने या धक्का देने से भी पीछे नहीं हटते. ड्रॉप पॉइंट तक दौड़ते वक्त कई कंटेस्टेंट्स के बीच भिड़ंत देखने को मिलती है.
दर्शकों को मिला जबरदस्त ड्रामा
बिग बॉस के दर्शक इस टास्क को लेकर बेहद उत्साहित हैं. सोशल मीडिया पर भी प्रोमो को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. कोई अमाल के बर्ताव पर नाराज़ है तो कोई फरहाना की फुर्ती की तारीफ कर रहा है. आने वाले एपिसोड में यह देखना दिलचस्प होगा कि आखिर इस हफ्ते घर की कैप्टेंसी की कुर्सी किसे मिलती है. अमाल-फरहाना की जोड़ी या किसी और कंटेस्टेंट को.
यह भी पढ़ें: कौन होगा बिग-बॉस कंटेस्टेंट, कैसे होता है सिलेक्शन? मेकर्स ने रिवील किया सीक्रेट!