पाकिस्तान के इस्लामाबाद और लाहौर में बड़ा धमाका, रावलपिंडी में एयरबेस के पास विस्फोट

    भारत और पाकिस्तान के बीच जारी सैन्य तनाव के बीच पाकिस्तान के कई शहरों से धमाकों की खबरें सामने आ रही हैं.

    Big explosion in Islamabad Lahore Pakistan Rawalpindi
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    नई दिल्ली / इस्लामाबाद: भारत और पाकिस्तान के बीच जारी सैन्य तनाव के बीच पाकिस्तान के कई शहरों से धमाकों की खबरें सामने आ रही हैं. शुक्रवार शाम से भारत पर किए जा रहे हमलों का भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है, और अब पाकिस्तान के इस्लामाबाद, लाहौर और रावलपिंडी में जोरदार विस्फोट हुए हैं.

    सबसे गंभीर घटना रावलपिंडी के नूर-खान एयरबेस के पास हुई है, जहां एक बड़ा विस्फोट हुआ. यह एयरबेस पाकिस्तान वायुसेना के लिए रणनीतिक रूप से बेहद अहम माना जाता है, क्योंकि यहां एयर-टू-एयर रिफ्यूलिंग क्षमता वाले IL-78 एयरक्राफ्ट तैनात रहते हैं.

    एयरबेस पर हमले की आशंका

    सूत्रों के अनुसार, यह विस्फोट एयरबेस परिसर के भीतर या उससे सटे क्षेत्र में हुआ है, हालांकि अब तक पाकिस्तान सरकार या सेना की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. विस्फोट की प्रकृति और कारण की पुष्टि अभी नहीं हो पाई है, लेकिन यह घटना भारत और पाकिस्तान के बीच बिगड़ते हालातों को और गहराने का संकेत दे सकती है.

    IL-78 विमान की गतिविधि

    फ्लाइट ट्रैकिंग ऐप्स के अनुसार, शुक्रवार सुबह एक IL-78 विमान तुर्की से लौट रहा था, जो संभवतः इसी एयरबेस की ओर आ रहा था. इस बात की भी अटकलें लगाई जा रही हैं कि क्या इस विमान या उसके मिशन से संबंधित कोई गतिविधि इस धमाके से जुड़ी हो सकती है.

    लाहौर और इस्लामाबाद में भी धमाके

    इस बीच, लाहौर और इस्लामाबाद से भी धमाकों की खबरें आई हैं. इन शहरों में हुई घटनाओं के कारण वहां स्थानीय प्रशासन ने हाई अलर्ट घोषित कर दिया है और सेना को तैनात कर दिया गया है.

    भारत की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं

    इन घटनाओं पर अब तक भारत सरकार या रक्षा मंत्रालय की ओर से कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है. हालांकि यह साफ है कि पाकिस्तान की ओर से की गई आक्रामक कार्रवाइयों के जवाब में भारत की सेना हर मोर्चे पर सक्रिय है और रणनीतिक जवाब देने से पीछे नहीं हट रही.

    ये भी पढ़ेंः 'पाकिस्तान जंग चाहता है तो जंग सही', ख्वाजा आसिफ की ललकार पर शशि थरूर का पलटवार