BIG BREAKING: टेक-ऑफ के बाद मुंबई-लंदन एयर इंडिया फ्लाइट में भी आई तकनीकी गड़बड़ी, ऐसे टला बड़ा हादसा

    एयर इंडिया की एक अंतरराष्ट्रीय उड़ान में एक बार फिर तकनीकी गड़बड़ी की खबर सामने आई है.

    BIG BREAKING Mumbai London Air India flight faced technical glitch
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: ANI

    एयर इंडिया की एक अंतरराष्ट्रीय उड़ान में एक बार फिर तकनीकी गड़बड़ी की खबर सामने आई है. शुक्रवार सुबह मुंबई से लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट के लिए रवाना हुई एयर इंडिया की एक फ्लाइट को तकनीकी खामी के चलते बीच रास्ते से ही वापस मुंबई लौटना पड़ा. विमान ने तय समय पर उड़ान भरी थी, लेकिन उड़ान के दौरान पायलट को संभावित गड़बड़ी के संकेत मिले, जिसके बाद एहतियातन विमान को वापस लाने का निर्णय लिया गया.

    पायलट की सतर्कता से टला बड़ा हादसा

    एयर इंडिया के सूत्रों के अनुसार, पायलट ने तकनीकी समस्या की गंभीरता को समझते हुए तुरंत कंट्रोल टावर से संपर्क किया और विमान को वापस मुंबई डायवर्ट करने की अनुमति मांगी. मुंबई एटीसी ने तुरंत लैंडिंग की अनुमति दी और विमान को सुरक्षित रूप से छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतारा गया.

    फ्लाइट में कुल कितने यात्री सवार थे, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन बताया जा रहा है कि सभी यात्री और क्रू मेंबर पूरी तरह सुरक्षित हैं. यात्रियों को एयरपोर्ट पर उतारने के बाद एयर इंडिया द्वारा वैकल्पिक उड़ान की व्यवस्था की जा रही है. गौरतलब है कि एक दिन पहले गुरुवार को अहमदाबाद में भी एयर इंडिया के एक बोइंग विमान के साथ बड़ा हादसा हुआ था.

    ये भी पढ़ेंः इजरायल-ईरान युद्ध के बीच भारत ने कर दिया बड़ा ऐलान, तेहरान में नेतन्याहू के हमले पर क्या कहा?