कलर्स टीवी का पॉपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस 19 इन दिनों जितना सुर्खियों में है, उतना ही विवादों में भी घिरता जा रहा है. एक तरफ जहां शो के अंदर का हाई-वोल्टेज ड्रामा दर्शकों का ध्यान खींच रहा है, वहीं दूसरी ओर इसके मेकर्स के लिए कानूनी पेंच और टीआरपी दोनों ही मोर्चों पर परेशानियां खड़ी हो गई हैं.
बिग बॉस में हर दिन सुबह की शुरुआत एक जोशीले गाने के साथ होती है, जिस पर कंटेस्टेंट्स डांस करते हुए दिन की शुरुआत करते हैं. लेकिन अब यही हिस्सा शो के मेकर्स के लिए भारी पड़ गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मेकर्स पर आरोप है कि उन्होंने दो फिल्मी गानों ‘चिकनी चमेली’ (फिल्म: अग्निपथ) ‘धत तेरी की’ (फिल्म: गोरी तेरे प्यार में) को बिना आवश्यक पब्लिक परफॉर्मेंस लाइसेंस के इस्तेमाल किया है.
2 करोड़ रुपये का लीगल नोटिस जारी
इस मामले में संगीत अधिकार से जुड़े एक संगठन ने बिग बॉस 19 के निर्माताओं को 2 करोड़ रुपये का कानूनी नोटिस भेजा है. नोटिस में कहा गया है कि गानों के व्यावसायिक उपयोग के लिए जरूरी कानूनी प्रक्रियाओं को नजरअंदाज किया गया है.
टीआरपी की दौड़ में पिछड़ा शो, टॉप 10 से हुआ बाहर
कानूनी संकट के साथ-साथ बिग बॉस 19 की टीआरपी में भी इस हफ्ते गिरावट दर्ज की गई है. हालिया जारी रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो टॉप 10 टीवी प्रोग्राम्स की लिस्ट से बाहर हो गया है और 11वें स्थान पर खिसक गया है. पिछले हफ्ते तक शो टीआरपी के मामले में टॉप पर बना हुआ था, लेकिन अब दर्शकों की दिलचस्पी में हल्की गिरावट देखी जा रही है. माना जा रहा है कि लगातार कंट्रोवर्सी और कुछ कंटेस्टेंट्स के रवैये के कारण शो को नुकसान हो रहा है.
क्या अब ‘बिग बॉस’ संभाल पाएगा मोर्चा?
इस डबल झटके के बाद अब सवाल ये उठ रहा है कि क्या बिग बॉस 19 फिर से वापसी कर पाएगा? क्या मेकर्स इन कानूनी दिक्कतों से निपटने के साथ-साथ दर्शकों का भरोसा फिर से जीत पाएंगे? अभी तक इस कानूनी नोटिस पर चैनल या मेकर्स की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि आगे आने वाले हफ्तों में शो का ग्राफ ऊपर चढ़ता है या और नीचे गिरता है.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: वीकेंड का वार में नहीं दिखेंगे सलमान खान! इस मशहूर डायरेक्टर को मिल सकती है जिम्मेदारी