क्या बिग-बॉस 19 शो का हिस्सा होंगी तारक मेहता का उल्टा चश्मा की बबीता जी? सोशल मीडिया पर उठा ये सवाल

    Big Boss 19: जैसे ही बिग बॉस 19 की आहट सुनाई दी, टीवी गलियारों में मानो बिजली सी दौड़ गई! लेकिन इस बार शो के शुरू होने से पहले ही सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है एक नाम  ‘बबीता जी’ मुनमुन दत्ता. जी हां, ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की ग्लैमरस लेडी को एक बार फिर बिग बॉस के दरवाज़े पर दस्तक देने का न्योता मिला है.

    Big Boss 19 Team approached Munmun Dutta
    Image Source: Social Media

    Big Boss 19: जैसे ही बिग बॉस 19 की आहट सुनाई दी, टीवी गलियारों में मानो बिजली सी दौड़ गई! लेकिन इस बार शो के शुरू होने से पहले ही सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है एक नाम  ‘बबीता जी’ मुनमुन दत्ता. जी हां, ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की ग्लैमरस लेडी को एक बार फिर बिग बॉस के दरवाज़े पर दस्तक देने का न्योता मिला है.

    हर साल ऑफर, हर बार इनकार... पर इस बार माहौल बदला-बदला सा है

    सूत्रों की मानें तो प्रोडक्शन टीम ने मुनमुन को दोबारा अप्रोच किया है और इस बार बातचीत कुछ ज़्यादा ही ‘सीरियस’ मोड में है. पिछले कुछ सीज़न्स में भी उन्हें इनवाइट किया गया था, लेकिन उन्होंने हर बार विनम्रता से इंकार कर दिया था. अब फैंस का सवाल है. "क्या इस बार 'बबीता जी' बिग बॉस हाउस में अपनी असली पर्सनालिटी दिखाएंगी?"

    सोशल मीडिया पर जलवा, फैन थ्योरीज़ ने मचाया धमाल

    सोशल मीडिया पहले से ही इस थ्योरी से गर्म है. कई फैन पेज तो मुनमुन की एंट्री को "बबीता जी vs घरवाले" का सीज़न बता रहे हैं. वहीं कुछ लोग कह रहे हैं. "अब आएगा असली मसाला, जब मुनमुन होंगी फेस-टू-फेस विद कैमरा 24x7.

    शो में और कौन-कौन?

    मुनमुन दत्ता के अलावा, ‘जादू तेरी नज़र’ फेम ख़ुशी दुबे का नाम भी सामने आया है, जो शो में एंटरटेनमेंट का नया तड़का लगा सकती हैं. हालांकि, अब तक शो की ऑफिशियल कंटेस्टेंट लिस्ट सामने नहीं आई है.

    बिग बॉस 19: कन्फर्म है! रद्द नहीं होगा शो

    काफी अटकलों के बाद अब यह साफ हो गया है कि बिग बॉस 19 कैंसल नहीं हो रहा. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार शो को एंडेमोल शाइन इंडिया प्रोड्यूस कर रहा है और सलमान खान एक बार फिर होस्ट के रूप में वापसी कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि सलमान जून के आखिर तक प्रोमो शूट करेंगे और शो जुलाई 2025 में ऑन-एयर हो सकता है.

    तो क्या सच में मुनमुन दत्ता बनेंगी 'बिग बॉस' की नई सेंसेशन?

    फिलहाल न मुनमुन ने और न ही बिग बॉस टीम ने कोई आधिकारिक पुष्टि की है. लेकिन अगर वो हां कहती हैं, तो यकीन मानिए – इस सीजन में ड्रामा, ग्लैमर और कॉन्ट्रोवर्सी का लेवल एकदम टॉप पर होगा.

    यह भी पढ़ें: इंतजार हुआ खत्म! प्रभास की फिल्म द राजा साहब की रिलीज़ डेट फाइनल, इस दिन होगी थिएटर में एंट्री