'मध्य प्रदेश की धरती पर लव जिहाद बर्दाश्त नहीं..', CM मोहन यादव ने दी सख्त चेतावनी

    मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में छात्राओं के शोषण से जुड़ा एक चौंकाने वाला मामला सामने आने के बाद प्रदेश की राजनीति और प्रशासन में हलचल मच गई है. यह मामला भोपाल के एक निजी कॉलेज से जुड़ा है, जहां कुछ युवकों पर लड़कियों को फंसाकर उनके साथ शारीरिक और मानसिक शोषण करने के गंभीर आरोप लगे हैं. मामले के उजागर होने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी और साफ कहा कि मध्य प्रदेश में जिहाद, लव जिहाद या किसी भी प्रकार के अपराध को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

    bhopal college rape scandal cm mohan yadav strict warning said love jihad will not be tolerated in mp
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: ANI

    मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में छात्राओं के शोषण से जुड़ा एक चौंकाने वाला मामला सामने आने के बाद प्रदेश की राजनीति और प्रशासन में हलचल मच गई है. यह मामला भोपाल के एक निजी कॉलेज से जुड़ा है, जहां कुछ युवकों पर लड़कियों को फंसाकर उनके साथ शारीरिक और मानसिक शोषण करने के गंभीर आरोप लगे हैं. मामले के उजागर होने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी और साफ कहा कि मध्य प्रदेश में जिहाद, लव जिहाद या किसी भी प्रकार के अपराध को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

    सीएम मोहन यादव ने आरोपियों को चेताया

    सीएम ने दो टूक कहा कि जो भी इस घिनौने कृत्य में शामिल पाया जाएगा, उसे किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा, चाहे वह प्रदेश में हो या प्रदेश की सीमा के बाहर भागा हुआ हो, एमपी पुलिस उसे ढूंढ़कर लाएगी और कानून के हवाले करेगी. उन्होंने यह भी कहा कि राज्य को सुशासन के लिए जाना जाता है, और यहां अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है.

    क्या है पूरा मामला? 

    भोपाल के टीआईटी कॉलेज में सामने आए छात्राओं के शोषण मामले ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है. 18 अप्रैल को यह मामला तब सामने आया जब पहली पीड़िता बागसेवनिया थाने पहुंची और आपबीती सुनाई. उसने बताया कि कैसे उसे और उसकी सहेलियों को दोस्ती के जाल में फंसाकर शारीरिक शोषण किया गया, और फिर धमकियां दी गईं.

    पुलिस की जांच में पता चला कि आरोपियों ने अपनी पहचान छिपाकर लड़कियों को फंसाया. एक आरोपी पूर्व में कॉलेज का छात्र रहा है. आरोप है कि उसने नाबालिग लड़की से दोस्ती की और फिर उसका वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने लगा.

    पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

    फिलहाल पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों फरहान, साहिल और साज को गिरफ्तार कर लिया है. सोमवार को इनका जुलूस निकाला गया ताकि लोगों को संदेश मिले कि ऐसे अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा. बाकी आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की एक स्पेशल टीम गठित की गई है.

    ये भी पढ़ें: MP के लाखों सरकारी कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज़, CM मोहन यादव DA बढ़ाने का किया ऐलान