मध्य प्रदेश सरकार ने अपने कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंहगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान करके लाखों सरकारी कर्मचारियों के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया है. राजधानी भोपाल में आयोजित मध्य प्रदेश राजपत्रित अधिकारी संघ के प्रांतीय सम्मेलन में सीएम मोहन यादव राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में 5 प्रतिशत बढ़ोतरी की घोषणा की. इसका लाभ प्रदेश के 7.50 लाख अधिकारियों कर्मचारियों को होगा.
इतना बढ़ाया गया मंहगाई भत्ता
इस फैसले के बाद अब प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों को 55% महंगाई भत्ता मिलेगा, जो पहले 50% था. खास बात यह है कि यह बढ़ा हुआ DA केंद्र सरकार के कर्मचारियों के समान स्तर पर लाया गया है, जिससे राज्य और केंद्र के कर्मचारियों के बीच भत्ते को लेकर समानता आ गई है.
दो चरणों में लागू होंगी नई दरें
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने साफ किया कि यह बढ़ोतरी दो चरणों में लागू होगी, ताकि सरकार पर वित्तीय भार भी संतुलित रहे और कर्मचारियों को समय पर राहत भी मिले. इस कदम से प्रदेश के लाखों कर्मचारियों और उनके परिवारों को बढ़ती महंगाई के बीच आर्थिक सहारा मिलेगा.
पहला चरण: 1 जुलाई 2024 से 3% की वृद्धि
दूसरा चरण: 1 जनवरी 2025 से 2% की अतिरिक्त वृद्धि
त्योहारी सीजन को बनाएं खास
सरकार ने कर्मचारियों के हित का ख्याल रखते हुए यह भी ऐलान किया कि बढ़े हुए DA से जुड़ी एरियर राशि का भुगतान जून 2025 से अक्टूबर 2025 के बीच पांच समान किस्तों में किया जाएगा. इससे कर्मचारियों को दीपावली जैसे बड़े त्योहारों पर अतिरिक्त वित्तीय मदद मिलेगी.
ये भी पढ़ें: क्या है मध्य प्रदेश की पार्थ योजना? इन युवाओं को मिलेगा फायदा, 5 मई से शुरू होगी ट्रेनिंग