भारत 24 के ‘विकसित भारत: लीडरशिप समिट 2025’ में देश के भविष्य पर हुआ मंथन

    Bharat 24 Viksit Bharat Leadership Summit 2025: पीएम मोदी के सशक्त और आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने के लिए शीर्ष नेता एकजुट हुए.

    Bharat24 Viksit Bharat Leadership Summit 2025
    भारत 24 के ‘विकसित भारत: लीडरशिप समिट 2025’ में देश के भविष्य पर हुआ मंथन

    नई दिल्लीः देश को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में एक और मजबूत कदम उठाते हुए, राजधानी दिल्ली के होटल ताज, मानसिंह रोड पर भारत 24 न्यूज चैनल की ओर से ‘विकसित भारत: लीडरशिप समिट 2025’ का भव्य आयोजन किया गया. इस विशेष आयोजन में देश के विभिन्न क्षेत्रों के शीर्ष नेता और नीति निर्माता एकत्रित हुए ताकि भारत की प्रगति के रोडमैप पर व्यापक चर्चा की जा सके.  सम्मेलन में कई प्रमुख हस्तियों ने भाग लिया, जिनमें केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल (मुख्य अतिथि), केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव, छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव, भारत 24 के सीईओ और प्रधान संपादक डॉ. जगदीश चंद्र और फर्स्ट इंडिया न्यूज के सीईओ व प्रबंध संपादक पवन अरोड़ा शामिल थे.

    जल रणनीति में निर्णायक बदलाव: सी.आर. पाटिल

    केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अब कोई भी देश, विशेष रूप से पाकिस्तान, भारत को जल जैसे मुद्दों पर धमका नहीं सकता. उन्होंने बताया कि सरकार ने यह निर्णय लिया है कि जो पानी अब तक पाकिस्तान की ओर बहता था, उसे भारत में मोड़कर जरूरतमंद राज्यों तक पहुंचाया जाएगा. उन्होंने यह भी साझा किया कि बीते आठ महीनों में देशभर में 32 लाख जल संरचनाओं का निर्माण हुआ है. साथ ही, 33 राज्यों के 506 जिलों में वर्षा जल संचयन की परियोजनाएं चल रही हैं. उन्होंने कहा कि यह पहल पहले गुजरात मॉडल थी, लेकिन अब यह पूरे देश में लागू की जा रही है.

    डॉ. जगदीश चंद्र ने केंद्रीय मंत्रियों को ‘विकसित भारत’ मिशन के स्तंभ बताया

    भारत 24 के सीईओ और एडिटर इन चीफ डॉ. जगदीश चंद्र ने कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्रियों की भूमिका की सराहना की और उन्हें ‘विकसित भारत’ मिशन के स्तंभ बताया. उन्होंने कहा कि सी.आर. पाटिल एक कुशल नेता हैं, जो पार्टी और शासन के बीच सेतु की भूमिका निभाते हैं. उन्होंने सूरत को स्वच्छता में अव्वल बनाने का श्रेय भी पाटिल की प्रतिबद्धता को दिया. नितिन गडकरी को उन्होंने देश की सड़क क्रांति का शिल्पकार बताया और कहा कि वे अपने कार्य के प्रभाव के लिए जाने जाते हैं, न कि केवल पद के लिए. गजेन्द्र सिंह शेखावत और भूपेंद्र यादव के विषय में डॉ. चंद्र ने कहा कि वे दूरदर्शी और सक्रिय नेतृत्व के प्रतीक हैं, जो राष्ट्रीय स्तर पर परिवर्तन ला रहे हैं. इस शिखर सम्मेलन ने देश की नीतिगत दिशा को रेखांकित करते हुए यह स्पष्ट किया कि ‘विकसित भारत’ केवल एक नारा नहीं, बल्कि एक साझा संकल्प है, जिसमें नीति, नवाचार और नेतृत्व की त्रिमूर्ति से भारत को एक नई ऊंचाई पर पहुंचाने का सपना साकार किया जा रहा है. 
      
    वैश्विक विकास में भारत की भूमिका: गजेंद्र सिंह शेखावत

    केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने प्रधानमंत्री मोदी की वैश्विक सोच को रेखांकित करते हुए बताया कि भारत ने यूनेस्को को 10 लाख डॉलर की सहायता राशि देने का संकल्प लिया है, जिससे अविकसित देशों के विकास में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि भारत, विकासशील देशों के साथ सहयोग बढ़ाकर वैश्विक मंच पर ‘विकसित भारत’ के सपने को साझा कर रहा है. 

    भारत 24 के ‘विकसित भारत: लीडरशिप समिट 2025’ ने यह सिद्ध कर दिया कि भारत केवल आर्थिक ही नहीं, बल्कि सांस्कृतिक, सामाजिक और तकनीकी रूप से भी आत्मनिर्भर और अग्रणी राष्ट्र बनने की दिशा में अग्रसर है. कार्यक्रम में प्रस्तुत योजनाएं, विचार और प्रतिबद्धताएं निश्चित रूप से देश को एक सशक्त, समावेशी और वैश्विक नेतृत्वकर्ता राष्ट्र के रूप में स्थापित करेंगी. कार्यक्रम में यह स्पष्ट संदेश गया कि भारत की सरकार, नीति-निर्माता और प्रशासनिक तंत्र एक समग्र और समावेशी विकास मॉडल की ओर तेजी से अग्रसर हैं. चाहे वह सड़क निर्माण हो, पेयजल प्रबंधन, ट्रांसपोर्ट में नवाचार, संस्कृति का वैश्विकरण हो या पर्यावरण संरक्षण  सभी दिशाओं में भारत मजबूत कदम उठा रहा है.

    हरित ऊर्जा में भारत की क्रांति: नितिन गडकरी

    केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने वैकल्पिक ईंधनों के उपयोग को लेकर सरकार की नीति स्पष्ट की. उन्होंने कहा कि इथेनॉल, मेथनॉल, बायोडीजल, ग्रीन हाइड्रोजन और इलेक्ट्रिक वाहनों के माध्यम से एक बड़ा हरित ऊर्जा रेवोल्यूशन आने वाला है. उन्होंने बताया कि सरकार जल्द ही नई तकनीक वाली इलेक्ट्रिक बसें लॉन्च करने जा रही है, जिनमें 135 सीटें होंगी, वातानुकूलन होगा और वे केवल 30 सेकेंड में 40 किलोमीटर चार्ज हो सकेंगी. इन बसों में एग्जीक्यूटिव सीटें, जलपान और पर्सनल टीवी जैसी सुविधाएं होंगी. गडकरी ने इस बात पर जोर दिया कि उनका लक्ष्य ग्रामीण, आदिवासी और कृषि क्षेत्रों में टिकाऊ विकास को गति देना है.

    विकास के साथ पर्यावरणीय संतुलन: यादव

    केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि भारत के लिए केवल आर्थिक विकास ही नहीं, बल्कि पर्यावरणीय स्थिरता भी उतनी ही महत्वपूर्ण है. उन्होंने बताया कि शहरी प्रदूषण एक बड़ी चुनौती बनता जा रहा है और इसके समाधान के लिए केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के तहत 131 शहरों का चयन किया है. इन शहरों की प्रगति पर नज़र रखने के लिए अब नियमित रैंकिंग प्रणाली अपनाई गई है, जिससे स्थायी और पारदर्शी प्रयास सुनिश्चित हों.

    शिक्षित युवा, विकसित छत्तीसगढ़: अरुण साव

    छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने राज्य में युवाओं के लिए की जा रही पहलों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए जिला मुख्यालयों और नगर पालिकाओं में आधुनिक केंद्रीय पुस्तकालय स्थापित कर रही है. उन्होंने विश्वास जताया कि यह प्रयास निकट भविष्य में “विकसित छत्तीसगढ़” की नींव मजबूत करेगा.

    ये भी पढ़ेंः ब्रह्मोस, अग्नि और आकाश से भी खतरनाक है ये मिसाइल, अमेरिका-रूस-चीन क्लब में शामिल हुआ भारत