Bharat 24 Viksit Bharat Conclave: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने ‘विकसित भारत 2047’ सम्मेलन के मंच से देशवासियों को एक बड़ी राहत की ओर इशारा किया. उन्होंने कहा कि सरकार टोल प्रणाली को लेकर एक ऐसा निर्णय लेने की दिशा में कार्य कर रही है जिससे किसी को कोई तकरार न हो और आम जनता को इसका सीधा लाभ मिल सके.
दरअसल सम्मेलन के दौरान जब उनसे यह पूछा गया कि सड़कें तो आज देश में बेहतरीन बन रही हैं, लेकिन जनता अब भी यह सवाल करती है कि हमें इतना टोल क्यों देना पड़ता है, तो गडकरी ने मुस्कुराते हुए कहा कि “देखो, हम कोशिश कर रहे हैं कि हम ऐसा निर्णय करेंगे कि जिससे किसी को तकरार नहीं रहेगी. और जल्द से जल्द वो निर्णय करने का हम प्रयास कर रहे हैं.”
पहले अप्रूवल लेना पड़ता है
जब कार्यक्रम के दौरान उनसे यह आग्रह किया गया कि क्या वह इस संभावित बदलाव की घोषणा कर सकते हैं, तो उन्होंने कहा कि “अभी घोषणा करना उचित नहीं होगा क्योंकि सब अप्रूवल लेना पड़ता है. लेकिन प्रयास यही है कि जनता को राहत मिले.” इस दौरान गडकरी ने संकेत दिया कि मंत्रालय इस विषय पर गंभीरता से विचार कर रहा है और जल्द ही कोई बड़ा ऐलान हो सकता है, जो टोल भुगतान की मौजूदा प्रणाली में सुधार ला सकता है या फिर एक नई प्रणाली की शुरुआत कर सकता है.
टोल प्लाजा पर करना पड़ता इंतजार
गौरतलब है कि वर्तमान में टोल टैक्स को लेकर आम जनता के बीच असंतोष बना रहता है, खासकर तब जब सड़कें टोल के बावजूद खराब स्थिति में होती हैं या यात्रियों को लंबे समय तक टोल प्लाज़ा पर इंतज़ार करना पड़ता है. ऐसे में यदि केंद्र सरकार इस दिशा में कोई बड़ा कदम उठाती है, तो यह देशवासियों के लिए एक बड़ी राहत होगी. विकसित भारत 2047 जैसे मंच पर इस प्रकार का संकेत मिलना यह दर्शाता है कि आने वाले वर्षों में भारत न केवल इन्फ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में आगे बढ़ेगा, बल्कि उस इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़े नागरिकों के अनुभव को भी बेहतर बनाने की दिशा में काम किया जाएगा.
यह भी देखें: