'हमारे इलेक्ट्रिक व्हीकल दुनिया के सभी कंपनियों के टक्कर में है', भारत 24 के मंच से बोले नितिन गडकरी

    Bharat 24 Conclave:  केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने ‘विकसित भारत 2047’ सम्मेलन के मंच से देशवासियों को एक बड़ी राहत की ओर इशारा किया. इसी दौरान ईवी सिस्टम को लेकर भी उनसे चर्चा हुई.

    'हमारे इलेक्ट्रिक व्हीकल दुनिया के सभी कंपनियों के टक्कर में है', भारत 24 के मंच से बोले नितिन गडकरी
    Bharat 24 Conclave

    Bharat 24 Conclave:  केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने ‘विकसित भारत 2047’ सम्मेलन के मंच से देशवासियों को एक बड़ी राहत की ओर इशारा किया. इसी दौरान ईवी सिस्टम को लेकर भी उनसे चर्चा हुई. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पहली बात तो ऐसी है कि पहली बार आप एक समझ लीजिए कि 2014 में जब मैं मंत्री बना जी तो हमारे ऑटोमबाइल इंडस्ट्रीज का साइज 7 लाख करोड़ था.

    उन्होंने कहा कि बाद में धीरे-धीरे बढ़ते हुए 14 लाख करोड़ का हुआ और आज हमारे ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री का साइज 22 लाख करोड़ का है देश में सबसे ज्यादा रेवेन्यू जीएसटी के द्वारा राज्य और भारत सरकार को देने वाली इंडस्ट्री है. 4.5 करोड़ लोगों को जॉब दे चुकी है और एक्सपोर्ट में भी बहुत बड़ा इनका कंट्रीब्यूशन हमारी टू व्हीलर बजाज TVS Hero Honda 50% एक्सपोर्ट होता है. अब हमारी गाड़ियां इस बार Hyundai और Maruti इनकी गाड़ियां Suzuki सब ज्यादा से ज्यादा एक्सपोर्ट हुई है तो अब हमारी इंडस्ट्री 22 लाख करोड़ की जो हुई है तो हम जो सातवें नंबर पर थे हमने जापान को पीछे डालकर अब हम वर्ल्ड में तीसरे नंबर पर हैं.

    विदेशों में कितना है ऑटो इंडस्ट्रीज का साइज? 

    केंद्रीय मंत्री ने बताया कि  अमेरिका का साइज है 78 लाख करोड़ चाइना का साइज है. 49 लाख करोड़ और भारत का साइज है 22 लाख करोड़ तो मैं आपके सवाल में बहुत विश्वास के साथ जवाब देना चाहता हूं कि हमारी इलेक्ट्रिक व्हीकल वर्ल्ड में कोई कंपनी का मैं नाम नहीं लूंगा उनके बराबरी के टक्कर में अच्छे और सस्ते हैं, और दुनिया उसको खरीदी करेगी और मेरा विश्वास है कि हमारी ऑटोबाइल इंडस्ट्री 5 साल के अंदर वर्ल्ड में पहले नंबर पर पहुंचेगी यह मेरा विश्वास है 

    टेक्नोलॉजी भी बहुत डेवलप हुई है 

    और यह सबसे बड़ी बात यह है कि जब मैंने इलेक्ट्रिक व्हीकल की बात शुरू की थी तब लिथियम आयन बैटरी की कीमत $150 पर किलोवाट पर आवर थी आज वो $ पर आई है और हमारे यहां भी लिथियम आयन का स्टॉक भी कश्मीर में मिला है तो आने वाले समय में मुझे लगता है कि टेक्नोलॉजी भी बहुत डेवलप हुई है इसके साथ हमने काफी जो स्कीम्स निकाली है उसके कारण बड़े प्रमाण पर टेक्नोलॉजी भी हमारे यहां आ रही है और एक बात आपको मैं बता दूं कि अब हमारी इलेक्ट्रिक स्कूटर इलेक्ट्रिक कार इलेक्ट्रिक ट्रक भी आ गई अब इलेक्ट्रिक मशीनरी भी कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट भी आ रही और आने वाले समय में फॉसिल फ्यूल को छोड़कर हम सबको प्रोत्साहित कर रहे है. 

    :