अभिषेक की फैन हुई फरहाना...हैंडसम बोलकर शर्माई, लोग बोले- अश्नूर का क्या होगा?

    रिएलिटी शो बिग बॉस 19 में हर दिन बदलते रिश्तों और नए समीकरणों ने दर्शकों को बांधे रखा है. इसी कड़ी में अब एक नई जोड़ी ने सबका ध्यान खींचा है अभिषेक बजाज और फरहाना भट्ट. वीकेंड का वार खत्म होने के बाद घर के माहौल में अचानक आया ये बदलाव अब चर्चा में है.

    Farhhana tease abhishek says he is cute and handsome bigg boss new promo launched
    Image Source: Social Media

    रिएलिटी शो बिग बॉस 19 में हर दिन बदलते रिश्तों और नए समीकरणों ने दर्शकों को बांधे रखा है. इसी कड़ी में अब एक नई जोड़ी ने सबका ध्यान खींचा है अभिषेक बजाज और फरहाना भट्ट. वीकेंड का वार खत्म होने के बाद घर के माहौल में अचानक आया ये बदलाव अब चर्चा में है.


    हाल ही में सामने आए एपिसोड प्रोमो में यह देखने को मिला कि फरहाना का रवैया पूरी तरह से बदल गया है. अमाल से तीखी बहस और अश्शूर से बढ़ते तनाव के बाद अब फरहाना ने अभिषेक की ओर दोस्ती का हाथ बढ़ा दिया है. रात को सोने से पहले घर में बातचीत के दौरान कुनिका ने बताया कि फरहाना को अभिषेक हैंडसम और क्यूट लगते हैं. यह सुनकर फरहाना शरमा जाती हैं, और बाकी घरवाले अश्शूर को लेकर हल्का-फुल्का मज़ाक करते हैं. इस प्रोमो में यह भी दिखाया गया कि अंधेरे में अभिषेक और फरहाना एक-दूसरे के साथ दोस्ती की शुरुआत करते हैं.

    सोशल मीडिया पर आई प्रतिक्रियाएं

    इस नई जोड़ी को लेकर दर्शकों की प्रतिक्रिया भी दिलचस्प है. कई यूजर्स का मानना है कि ये बिग बॉस 19 की सबसे मनोरंजक और दिलचस्प जोड़ी हो सकती है. एक यूजर ने कमेंट किया, "फरहाना ने आखिरकार सही लोगों से दोस्ती की है, ये उनकी समझदारी दिखाता है." वहीं किसी ने लिखा, "अब अश्शूर की क्या हालत होगी, देखना दिलचस्प होगा."

    बदले समीकरणों के साथ बदला गेम

    शुरुआती हफ्तों में जहां अभिषेक और फरहाना के बीच तीखी नोकझोंक और टकराव नजर आता था, वहीं अब उनकी बढ़ती नजदीकियां दर्शकों को चौंका रही हैं. फरहाना अब शो की सबसे चर्चित कंटेस्टेंट बन चुकी हैं. गेम को लेकर उनका नजरिया बदला है और अब उन्होंने अपना ग्रुप भी बदल लिया है. अब यह देखना रोचक होगा कि फरहाना और अभिषेक की यह नई दोस्ती सिर्फ गेम स्ट्रैटेजी है या वाकई में बिग बॉस हाउस की एक नई और मजबूत बॉन्डिंग बनने जा रही है.

    यह भी पढ़ें: Thamma Movie Review: इस दिवाली मैडॉक हॉररवर्स लेकर आया है दर्शकों के लिए हॉरर, कॉमेडी और रोमांस का जबरदस्त मेल