'मेरी पत्नी वापस दिलवाइए...', पड़ोसी के साथ भागी बीवी, पति ने जनता दरबार में लगाई गुहार, मंत्री जी से कर दी ये डिमांड

    धर्मेंद्र नाम के एक शख्स ने अपने दो छोटे बच्चों के साथ मंत्री के सामने अपनी पत्नी के फरार होने की कहानी बयां की. इस फरियाद ने न सिर्फ मंत्री और अधिकारियों को हैरान कर दिया, बल्कि सोशल मीडिया पर भी भावनाओं की लहर दौड़ा दी.

    wife ran away with neighbor husband reached Kota minister's public court
    Image Source: Social Media

    Kota News: राजस्थान के कोटा जिले में कैबिनेट मंत्री मदन दिलावर द्वारा आयोजित जनता दरबार के दौरान एक दिल छू लेने वाला मामला सामने आया. धर्मेंद्र नाम के एक शख्स ने अपने दो छोटे बच्चों के साथ मंत्री के सामने अपनी पत्नी के फरार होने की कहानी बयां की. इस फरियाद ने न सिर्फ मंत्री और अधिकारियों को हैरान कर दिया, बल्कि सोशल मीडिया पर भी भावनाओं की लहर दौड़ा दी.

    पति की व्यथा सुन मंत्री भी हुए भावुक

    धर्मेंद्र ने बताया कि उसकी पत्नी पड़ोसी के साथ भाग गई है और अपनी दो बेटियों को अकेला छोड़ गई है. उसने कई बार पुलिस से शिकायत की, लेकिन किसी ने उसकी समस्या को गंभीरता से नहीं लिया. मंत्री मदन दिलावर ने जब यह सुना तो वे भी सोच में पड़ गए. धर्मेंद्र ने मंत्री से गुहार लगाई, “सर, मेरी पत्नी को वापस दिलाइए. मेरी बेटियां मां के बिना असहाय हैं.”

    पुलिस की अनदेखी से बढ़ी पीड़ा

    धर्मेंद्र ने बताया कि उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. पत्नी के साथ पड़ोसी के भाग जाने की घटना ने पूरे परिवार को संकट में डाल दिया है. पिता के रूप में उसकी जिम्मेदारी और दिक्कतें दोनों बढ़ गई हैं. मंत्री ने धर्मेंद्र को भरोसा दिया कि उसकी मदद की जाएगी और मामले की गंभीरता से जांच करवाई जाएगी.

    सोशल मीडिया पर वायरल हुआ दर्दभरा वीडियो

    धर्मेंद्र के मंत्री के सामने अपनी व्यथा बयां करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में धर्मेंद्र अपनी दो बेटियों के साथ मंत्री को अपनी बात समझाते हुए भावुक नजर आ रहे हैं. इस वीडियो पर मिश्रित प्रतिक्रियाएं आई हैं. कुछ लोग उनकी पीड़ा पर सहानुभूति जता रहे हैं, तो कुछ मजाक बनाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन यह मामला संवेदनशील और गंभीर है.

    मंत्री ने लिया संज्ञान

    मदन दिलावर ने जनता दरबार में धर्मेंद्र की फरियाद पर संज्ञान लेते हुए प्रशासन को इस मामले में उचित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही पत्नी की तलाश कर उसे परिवार के पास लाया जाएगा ताकि दो नन्हीं बेटियों को मां का स्नेह मिल सके.

    ये भी पढ़ें: ऑनलाइन गेमिंग की लत ने बहू को बनाया चोर, पैसे हार गई तो तीजोरी से उड़ाया 40 तौला सोना