Bareilly Crime News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक दर्दनाक घटना की खबर सामने आई है. आठ साल तक चले प्रेम संबंध का अंजाम उस समय दुखद बन गया जब युवक ने दहेज की मांग पूरी न होने पर शादी से इनकार कर दिया. इससे आहत युवती ने अपने प्रेमी के घर पहुंचकर जहरीला पदार्थ निगल लिया. उसे तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने युवती का बयान दर्ज कर लिया है और आरोपी युवक कासिम व उसके माता-पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
प्रेम संबंध और शादी की तैयारी
जानकारी के अनुसार, मामला बारादरी थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले का है. 22 वर्षीय युवती के पिता का कहना है कि उनकी बेटी का कासिम से करीब आठ साल से प्रेम संबंध था. दोनों शादी के इच्छुक थे और चार साल पहले यह बात मोहल्ले में फैलने के बाद परिवारों ने रिश्ता पक्का कर लिया था.
कुछ समय बाद दोनों परिवारों में मतभेद पैदा हुए और रिश्ता टूट गया. लेकिन करीब तीन महीने पहले दोनों पक्षों में फिर से बातचीत शुरू हुई और निकाह की तारीख तय होने लगी. तभी कासिम और उसके परिवार ने दहेज में पैसे और स्पोर्ट्स बाइक की मांग रख दी. युवती के परिवार ने आर्थिक तंगी के कारण मांग पूरी करने से इनकार किया, जिससे विवाद और बढ़ गया.
प्रेमी के घर पहुंचकर किया आत्मघाती कदम
शनिवार को युवती अपने प्रेमी के घर पहुंची और वहां उनकी मां से बात करने लगी. बातचीत के दौरान कथित रूप से कहासुनी हुई और युवती के पिता का आरोप है कि कासिम की मां ने उन्हें धक्का दिया और जान से मारने की धमकी दी. अपमान और मानसिक पीड़ा से परेशान होकर युवती ने वहीं जहरीला पदार्थ पी लिया. मोहल्ले के लोगों ने उसे गिरते देखा और तुरंत परिजनों को सूचित किया.
पुलिस कार्रवाई और मुकदमा दर्ज
घटना की जानकारी मिलने पर बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडेय पुलिस टीम के साथ अस्पताल पहुंचे. उन्होंने डॉक्टरों से युवती की हालत के बारे में जानकारी ली और युवती का बयान दर्ज किया. युवती ने स्पष्ट कहा कि कासिम और उसके परिवार ने दहेज मांगा और जब माता-पिता ने इसे देने से इनकार किया, तो उन्होंने शादी से मना कर दिया. अपमान और मानसिक पीड़ा के कारण उसने यह कदम उठाया. इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने बताया कि आरोपी युवक और उसके परिजन घर से फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश में दबिश दे रही है.
ये भी पढ़ें: बाराबंकी में दिल दहलाने वाली वारदात, पिता ने 16 साल की बेटी को उतारा मौत के घाट, चाकू से रेता गला