बांग्लादेश महिला क्रिकेट में बवाल! पूर्व गेंदबाज़ जहांआरा ने कप्तान पर लगाया खिलाड़ियों को पीटने का आरोप

    Bangladesh Women Cricket Team: बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम इन दिनों विवादों के घेरे में है. टीम की सीनियर तेज़ गेंदबाज़ जहांआरा आलम ने कप्तान निगार सुल्ताना पर चौंकाने वाला आरोप लगाते हुए दावा किया है कि वह जूनियर खिलाड़ियों के साथ मारपीट करती हैं.

    Bangladesh women cricket Former fast bowler Jahanara accused the captain of beating junior players
    Image Source: Social Media

    Bangladesh Women Cricket Team: बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम इन दिनों विवादों के घेरे में है. टीम की सीनियर तेज़ गेंदबाज़ जहांआरा आलम ने कप्तान निगार सुल्ताना पर चौंकाने वाला आरोप लगाते हुए दावा किया है कि वह जूनियर खिलाड़ियों के साथ मारपीट करती हैं. जहांआरा ने कहा कि ऐसा व्यवहार सिर्फ हाल में हुए महिला वर्ल्ड कप 2025 के दौरान ही नहीं, बल्कि इससे पहले के दौरे में भी हुआ था.

    बांग्लादेशी अख़बार को दिए इंटरव्यू में 32 वर्षीय जहांआरा ने बताया, “वह खिलाड़ियों को पीटती हैं, और यह कोई नई बात नहीं है. वर्ल्ड कप के दौरान भी जूनियर प्लेयर्स ने मुझसे कहा, ‘अब मैं ऐसा नहीं करूंगी, वरना फिर से थप्पड़ पड़ेंगे.’ किसी ने कहा था, ‘कल मुझे मार पड़ी.’ दुबई टूर में भी उन्होंने एक जूनियर खिलाड़ी को कमरे में बुलाकर थप्पड़ मारा था.” इन आरोपों ने बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम के माहौल और ड्रेसिंग रूम संस्कृति पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

    “राजनीति के कारण टीम से बाहर किया गया” 

    जहांआरा ने यह भी कहा कि उन्हें जानबूझकर साजिश के तहत टीम से बाहर किया गया. उन्होंने बताया, “टीम में राजनीति हावी है. सिर्फ एक-दो खिलाड़ियों को ही सुविधाएं दी जाती हैं. 2021 के पोस्ट-कोविड कैंप के बाद से सीनियर खिलाड़ियों पर दबाव डाला जा रहा है. मुझे कप्तान बनाया गया तो निगार और शर्मिन सुल्ताना को बाकी टीमों की कमान दी गई. तब से माहौल बिगड़ गया.” उन्होंने संकेत दिया कि यह सब उन्हें टीम से बाहर करने की “योजना” का हिस्सा था.

    बीसीबी ने किया आरोपों का खंडन

    जहांआरा के आरोपों के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने तुरंत प्रेस रिलीज़ जारी कर इन बयानों को “निराधार और मनगढ़ंत” बताया. बोर्ड का कहना है कि जहांआरा को पहले मानसिक स्वास्थ्य संबंधी कारणों के चलते टीम से बाहर किया गया था. उन्होंने खुद सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी अलग होने का निर्णय लिया था और अब वे ऑस्ट्रेलिया में रह रही हैं.

    टीम के प्रदर्शन पर भी उठे सवाल

    गौरतलब है कि हाल ही में संपन्न हुए महिला वर्ल्ड कप 2025 में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर खिताब जीता, जबकि बांग्लादेश का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा. अब जहांआरा के ये गंभीर आरोप टीम की छवि और प्रबंधन की पारदर्शिता दोनों पर सवाल खड़े कर रहे हैं.

    यह भी पढ़ें- 'मेरी स्किन और दिल पर हमेशा के लिए छप चुका है', वो पल जिसे हरमनप्रीत कौर जिंदगी भर के लिए रखना चाहती हैं याद