'मेरी स्किन और दिल पर हमेशा के लिए छप चुका है', वो पल जिसे हरमनप्रीत कौर जिंदगी भर के लिए रखना चाहती हैं याद

    जब महिला वर्ल्ड कप खेला गया तो सभी को ट्रॉफी का इंतजार था. उम्मीदें थी कि इस बार ट्रॉफी भारत के हाथ ही लगेगी. इन उम्मीदों पर हमारी भारतीय टीम की महिला खिलाड़ी कामियाब भी हुईं. ट्रॉफी लेते हुए उस पल को भूला नहीं जा सकता.

    Indian Women team captain made tattoo on his hand unviels
    Image Source: Social Media

    जब महिला वर्ल्ड कप खेला गया तो सभी को ट्रॉफी का इंतजार था. उम्मीदें थी कि इस बार ट्रॉफी भारत के हाथ ही लगेगी. इन उम्मीदों पर हमारी भारतीय टीम की महिला खिलाड़ी कामियाब भी हुईं. ट्रॉफी लेते हुए उस पल को भूला नहीं जा सकता. उस एक-एक पल को जिन्होंने टीवी पर देखा और जिन्होंने स्टेडियम में जिया सभी याद रखने वाले हैं. अब सोचिए उन खिलाड़ियों के लिए कितना यादगार होगा वो पल. 

    टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने तो इस पल को याद रखने के लिए कुछ ऐसा किया. जिसकी खूब चर्चा हो रही हैं. दरअसल उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर लेटेस्ट पोस्ट किया है. इस पोस्ट से पता चलता है कि इस पल और इस ट्रॉफी के लिए उन्होंने कितना इंतजार किया है.

    हाथों पर बनवाया टैटू 

    टीम की कप्तान ने जो पोस्ट किया  उसमें उनके हाथों पर एक टैटू देखा गया. इस टैटू पर ट्रॉफी बनी हुई नजर आई. उन्होंने अपने बाजू पर वर्ल्ड कप ट्रॉफी का टैटू बनवाया है, इसी के साथ उन्होंने एक कमाल का कैप्शन भी लिखा. जो दिल छू लेने वाला है. पोस्ट में लिखा कि 'यह मेरी स्किन और दिल पर हमेशा के लिए छप चुका है'. 

    इतने दिनों का इंतजार खत्म 

    उन्होंने ये भी बताया कि इस ट्रॉफी के लिए उन्होंने कितना इंतजार किया. पोस्ट को आगे लिखते हुए बताया कि उन्हें इस इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखने के पहले दिन से ही इस ट्रॉफी का इंतजार था. आपको बता दें कि हरमनप्रीत ने साल 2009 में 7 मार्च को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में डेब्यू मैच खेला था. अब तब से लेकर उन्होंने 6084 दिनों तक इंतजार किया, और 2 नवंबर 2025 को उन्हें वर्ल्ड कप जीतने में कामयाबी हाथ लगी.

    हाथों पर बनवा लिया टैटू

    जाहिर है इतने इंतजार के बाद कोई भी इस ट्रॉफी को अपनी आखों से ओझल नहीं देना चाहेगा. वही कप्तान हमनप्रीत ने भी किया. उन्होंने अपनी बाजू पर ही ट्रॉफी का टैटू बनवा लिया. ऐसा इसलिए ताकि रोज सुबह जब उनकी आंख खुले तो वो उसे देखें और वही खुशी का एहसास उन्हें रोज हो. आपको बता दें कि भारत ने महिला वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर खिताब पर कब्जा किया था. नवी मुंबई में 2 नवंबर को खेले फाइनल मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराया था. 

    यह भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या और माहिका शर्मा का रोमांटिक VIDEO वायरल; सोशल मीडिया पर छाई जोड़ी