Bangladeshi aircraft crashes: एक शांत दोपहर अचानक चीखों और धुएं के गुबार में बदल गई, जब बांग्लादेश वायुसेना का एक F-7 ट्रेनर विमान राजधानी ढाका के उत्तरा क्षेत्र में माइलस्टोन कॉलेज के पास दियाबारी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह भयावह हादसा भारतीय समयानुसार करीब 1:00 बजे हुआ और जिसने भी आसमान में उड़ते धुएं को देखा, उनके रोंगटे खड़े हो गए.
धमाके की आवाज और अफरा-तफरी का माहौल
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आसमान में तेज़ आवाज़ हुई और कुछ ही सेकंड बाद एक ज़ोरदार धमाका हुआ. इसके बाद कॉलेज परिसर से काले धुएं का विशाल गुबार उठता दिखाई दिया. हादसे के बाद कॉलेज के छात्रों और स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई.
एक की मौत की पुष्टि, कई घायल
AP (एसोसिएटेड प्रेस) की रिपोर्ट के मुताबिक, इस हादसे में कम से कम एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कुछ अन्य घायल बताए जा रहे हैं. हालांकि, पायलट की स्थिति को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
राहत और बचाव कार्य में जुटी सेना और फायर सर्विस
जैसे ही हादसे की खबर फैली, बांग्लादेश सेना और फायर सर्विस व सिविल डिफेंस की आठ यूनिट्स तुरंत मौके पर पहुंचीं और बचाव अभियान शुरू कर दिया गया. हजरत शाहजलाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने विमान हादसे की पुष्टि की है, लेकिन दुर्घटना के पीछे के कारणों की जांच अब भी जारी है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ हादसे का वीडियो
घटना के चश्मदीदों द्वारा लिए गए वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. वीडियो में माइलस्टोन कॉलेज के परिसर से उठते काले धुएं और मौके पर भागते लोगों की अफरा-तफरी साफ दिखाई दे रही है. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में आशंका जताई जा रही है कि पायलट को चोटें आई हैं, लेकिन यह आधिकारिक रूप से स्पष्ट नहीं है. चूंकि विमान स्कूल परिसर के पास गिरा, इसलिए यह चिंता और बढ़ गई कि कहीं छात्रों को नुकसान तो नहीं पहुंचा. अभी तक किसी छात्र की मौत की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन कुछ घायलों की सूचना जरूर है. कॉलेज प्रशासन और स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर हालात का जायजा ले रहे हैं.
जांच में जुटी वायुसेना और सरकार
बांग्लादेश सरकार ने हादसे को गंभीरता से लिया है और वायुसेना द्वारा उच्चस्तरीय जांच शुरू की जा चुकी है. इस बात की जांच की जा रही है कि क्या तकनीकी खराबी के कारण यह हादसा हुआ या इसके पीछे कोई और कारण है.
ये भी पढ़ें- किसी के सगे नहीं एर्दोगन! अपने ही दोस्त सीरिया पर कर दी एयरस्ट्राइक; SDF के ठिकानों पर की बमबारी