कौन है बंधु मान, जिसे कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग मामला में किया गया गिरफ्तार? ISI से भी है कनेक्शन

    Bandhu Maan Singh: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कपिल शर्मा के कैफ़े पर हुई फायरिंग के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है. लुधियाना से बंधु मान सिंह नामक शख्स को गिरफ्तार किया गया है, जो कनाडा स्थित गोल्डी ढिल्लों गैंग का अहम सदस्य माना जा रहा है.

    Bandhu Maan arrested in the firing case at Kapil Sharma's cafe connection with ISI
    Image Source: Social Media

    Bandhu Maan Singh: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कपिल शर्मा के कैफ़े पर हुई फायरिंग के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है. लुधियाना से बंधु मान सिंह नामक शख्स को गिरफ्तार किया गया है, जो कनाडा स्थित गोल्डी ढिल्लों गैंग का अहम सदस्य माना जा रहा है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि अगस्त में कैफ़े पर फायरिंग करने वाले शूटरों को यही शख्स गाड़ी और अन्य लॉजिस्टिक सपोर्ट मुहैया करवा रहा था.

    पुलिस ने पिछले हफ्ते पाकिस्तान से आ रहे हथियारों के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश किया था. इस गिरोह से चीन और तुर्की निर्मित पिस्टलें भी बरामद हुई थीं. पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि ये हथियार पंजाब के बंधु मान सिंह तक पहुंचे. इसी सुराग पर 25 नवंबर को बंधु मान को दबोच लिया गया.

    कनाडा से भारत लौटकर सक्रिय हुआ बंधु मान

    जांच में पता चला कि बंधु मान सिंह लंबे समय तक कनाडा में था और शूटिंग की घटनाओं के बाद भारत लौट आया. अगस्त में लौटकर उसने गोल्डी ढिल्लों गैंग का नेटवर्क फिर से मजबूत करना शुरू कर दिया और हाई-टेक हथियार जुटाने में जुट गया. पुलिस को उसके पास चीन निर्मित PX-3 पिस्टल और जिंदा कारतूस भी मिले.

    अंतरराष्ट्रीय गैंगस्टर नेटवर्क का खुलासा

    बंधु मान ने पूछताछ में कबूल किया कि कैफ़े फायरिंग वाले शूटर गुरजोत और दलजोत अभी फरार हैं और संभवत: कनाडा में छिपे हैं. इसके अलावा उसने कनाडा में मौजूद सीबू गैंगस्टर से जुड़े लिंक भी बताए.

    जांच में सामने आया है कि पाकिस्तान की ISI आधुनिक हथियारों के जरिए भारत में सक्रिय गैंगस्टरों को सप्लाई कर रही है. पंजाब, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर के बॉर्डर इलाकों में ISI ड्रोन से हथियार गिराए जाते हैं, जिन्हें गैंगस्टर GPS लोकेशन के आधार पर उठाते हैं. बंधु मान का ISI के एजेंट हैरी चड्ढा के साथ भी संपर्क रहा, जो फिलहाल पाकिस्तान में होने का दावा किया जा रहा है.

    अमेरिका में बैठा हथियार माफिया

    जांच में यह भी पता चला कि सोनू उर्फ राजेश खत्री, जो अमेरिका में बैठा है, अंतरराष्ट्रीय हथियार सप्लाई का बड़ा किंगपिन है. उसके खिलाफ 4045 केस दर्ज हैं और पाकिस्तान से हाल ही में बरामद हथियार उसके इशारे पर भारत भेजे गए थे. बंधु मान सिंह के पास उसके सीधे लिंक भी मिले हैं.

    क्राइम ब्रांच का मानना है कि बंधु मान की गिरफ्तारी से इस अंतरराष्ट्रीय गैंगस्टर नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है. आने वाले दिनों में इस मामले में और कई बड़े खुलासे होने की संभावना है.