DSP साहब की पत्नी बनीं रील स्टार, नीली बत्ती की गाड़ी पर बैठकर काटा केक, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

    छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां एक DSP की पत्नी ने सरकारी गाड़ी को ही अपने जन्मदिन की पार्टी और सोशल मीडिया रील का मंच बना डाला.

    Balod dsp s wife cuts cake on the bonnet of government vehicle
    Image Source: Social Media

    Balod News: आज के डिजिटल दौर में लोग सोशल मीडिया पर फेम पाने के लिए हर हद पार कर रहे हैं. ऐसे में कई बार नियम-कानूनों की परवाह किए बिना लोग कैमरे के सामने ऐसा कुछ कर बैठते हैं, जो बाद में उन्हें मुश्किलों में डाल देता है. छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां एक DSP की पत्नी ने सरकारी गाड़ी को ही अपने जन्मदिन की पार्टी और सोशल मीडिया रील का मंच बना डाला.

    वायरल वीडियो बना चर्चा का विषय

    मामला बालोद जिले का है, जहां पुलिस बटालियन में तैनात डीएसपी तस्लीम आरिफ की पत्नी फरहीन खान ने अपने 33वें जन्मदिन को कुछ खास अंदाज़ में मनाने की ठानी. लेकिन उनका अंदाज अब उन्हें और उनके पति को सवालों के घेरे में ले आया है. वायरल वीडियो में फरहीन DSP की नीली बत्ती वाली सरकारी गाड़ी के बोनट पर बैठकर केक काटती नजर आ रही हैं. रील बनाते हुए इस पूरे आयोजन को कैमरे में कैद किया गया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया गया, जिसके बाद यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया.

    सरकारी गाड़ी से वॉटरफॉल घूमने भी गए

    इतना ही नहीं, एक और वीडियो में फरहीन और उनके परिवार के लोग उसी सरकारी वाहन से वॉटरफॉल घूमने जाते दिख रहे हैं. वीडियो में नीली बत्ती वाली गाड़ी के सभी दरवाजे खुले हैं और परिवार के लोग मजे से वीडियो बना रहे हैं. सार्वजनिक रूप से इस तरह सरकारी संसाधनों के 'शो-ऑफ' ने लोगों को नाराज़ कर दिया है.

    नियमों की खुली उड़ाई जा रही धज्जियां

    भारत सरकार के स्पष्ट नियम हैं कि शासकीय वाहन केवल शासकीय कार्यों के लिए उपयोग में लाए जा सकते हैं. निजी उपयोग, खासकर पिकनिक या रील बनाने जैसे मनोरंजन कार्यों के लिए इनका इस्तेमाल करना सख्त मना है. इस नियम के उल्लंघन के बावजूद फरहीन का इस तरह से नीली बत्ती वाली गाड़ी का उपयोग करना अब चर्चा और आलोचना का विषय बन गया है.

    सोशल मीडिया पर उठ रही कार्रवाई की मांग

    वीडियो वायरल होते ही लोग सोशल मीडिया पर DSP और उनकी पत्नी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. कई यूजर्स ने सवाल उठाए हैं कि जब कानून के रखवाले ही नियम तोड़ेंगे तो आम जनता क्या सीखेगी?

    ये भी पढ़ें: डैम के सामने उतारे चप्पल-कपड़े, फिर 12 दिन के लिए हो गया गायब, युवक ने क्यों रचा खुद की मौत का नाटक?