जब विराट के हेलमेट पर लगी बॉल, घबरा गईं अनुष्का शर्मा; रिएक्शन हुआ वायरल

    RCB vs SRH IPL Match: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा अपने स्टार क्रिकेटर पति को चीयर करने के लिए अक्सर मैदाम में नजर आती हैं. शुक्रवार (23 मई) को भी वो लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में पहुंचीं.

    Ball hits on Virat Helmet Anushka Sharma Reaction Goes viral on social media
    Image Source: Social Media

    RCB vs SRH IPL Match: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा अपने स्टार क्रिकेटर पति को चीयर करने के लिए अक्सर मैदाम में नजर आती हैं. शुक्रवार (23 मई) को भी वो लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में पहुंचीं. 23 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबला खेला. इस मुकाबले में आरसीबी को 42 रनों से बड़ी हार का सामना करना पड़ा, लेकिन मैच के दौरान ऐसा हुआ कि अनुष्का शर्मा बुरी तरह से घबरा गईं.

    इस मैच के वैसे तो कई मोमेंट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. लेकिन, इनमें जिस मोमेंट की सबसे ज्यादा चर्चा है, वो है जब विराट कोहली के हेलमेट पर बॉल लग जाती है. और अनुष्का शर्मा बुरी तरह से घबराई दिखती हैं. एक्ट्रेस का रिएक्शन वायरल हो रहा है.

    सोशल यूजर्स भी समझ गए अनुष्का के एक्सप्रेशन
    जैसे ही बॉल आकर विराट कोहली के हेलमेट को हिट करती है, अनुष्का शर्मा का जो रिएक्शन था वो भी कैमरे में कैद हो गया, जिससे पता चलता है कि एक्ट्रेस इस दौरान किता घबरा गई थीं. अनुष्का के फेस एक्सप्रेशन को सोशल यूजर्स भी समझ गए और फिर इसके कई वीडियो क्लिप भी वायरल होने लगे.

    परेशान दिखीं अनुष्का

    वायरल क्लिप में, कोहली के हेलमेट पर जैसे ही गेंद लगती है, अनुष्का काफी परेशान हो जाती हैं और मुंह खुला रह जाता है. उनके चेहरे पर चिंता के भाव के साफ देखे जा सकते हैं. सोशल मीडिया यूजर में से एक ने विराट के हेलमेट पर गेंद लगने के बाद अनुष्का की एक तस्वीर शेयर की और लिखा, ‘विराट कोहली के हेलमेट पर गेंद लगने पर अनुष्का शर्मा घबरा गईं.

    टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद लिया प्रेमानंद महाराज से आशीर्वाद
    कुछ समय पहले ही विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी, जिसके बाद वो और अनुष्का वृंदावन में प्रेमानंद महाराज से आशीर्वाद लेने भी पहुंचे थे. कोहली ने अपने रिटायरमेंट पोस्ट में लिखा था- ‘टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किए 14 साल हो गए. इस फॉर्मेट ने मुझे परखा, गढ़ा और वो सिखाया जो ज़िंदगी भर साथ रहेगा. मैदान पर सफेद कपड़ों में खेलना हमेशा खास रहेगा. ये फैसला लेना आसान नहीं, लेकिन सही लगता है.’

    अनुष्का शर्मा की ‘चकदा एक्सप्रेस’ का इंतजार
    वहीं, अनुष्का शर्मा जल्द ही फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस’ में नजर आएंगी, जो क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की बायोपिक है. यह फिल्म उनके छह साल बाद फिल्मों में वापसी का मौका है. आखिरी बार वे ‘ज़ीरो’ में शाहरुख खान और कैटरीना कैफ के साथ नजर आई थीं. ‘चकदा एक्सप्रेस’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी, लेकिन तारीख का ऐलान अभी नहीं हुआ है.

    यह भी पढ़ें: 'उनके बिना खेलना मुश्किल, दो सबसे अनुभवी खिलाड़ियों...' रोहित-विराट के रिटायरमेंट पर बोले गौतम गंभीर