'उनके बिना खेलना मुश्किल, दो सबसे अनुभवी खिलाड़ियों...' रोहित-विराट के रिटायरमेंट पर बोले गौतम गंभीर

    भारतीय क्रिकेट में एक युग का अंत हो चुका है. रोहित शर्मा और विराट कोहली, दो दिग्गजों ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है.

    Gautam Gambhir said on Rohit-Virats retirement
    प्रतीकात्मक तस्वीर/Photo- ANI

    नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट में एक युग का अंत हो चुका है. रोहित शर्मा और विराट कोहली, दो दिग्गजों ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. इस बदलाव के बीच भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर ने इस पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इसे एक "चुनौतीपूर्ण लेकिन अवसरपूर्ण मोड़" बताया है, जहां टीम को नए नेतृत्व और नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ना होगा.

    संन्यास एक निजी फैसला है: कोच गंभीर

    गंभीर ने साफ शब्दों में कहा कि किसी खिलाड़ी के रिटायरमेंट को लेकर बाहरी दखल नहीं होना चाहिए. CNN-News18 से बातचीत में उन्होंने कहा, "कब खेलना है और कब रुकना है, ये फैसला हर खिलाड़ी का व्यक्तिगत होता है. कोई कोच, चयनकर्ता या कोई और यह तय नहीं कर सकता कि उसे कब रिटायर होना चाहिए."

    उनका यह बयान उन अफवाहों को भी खारिज करता है जिनमें कहा जा रहा था कि कोच गंभीर और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर के साथ मतभेदों की वजह से रोहित और कोहली ने टेस्ट से विदाई ली.

    हम दो स्तंभों के बिना मैदान में उतरेंगे- गंभीर

    गंभीर ने माना कि रोहित और विराट की गैरमौजूदगी टीम के लिए एक बड़ी चुनौती होगी. उन्होंने कहा, "यह आसान नहीं होगा, लेकिन यही वह समय है जब युवाओं को अपनी जिम्मेदारी उठाने और खुद को साबित करने का मौका मिलेगा."

    उन्होंने 2023 की चैंपियंस ट्रॉफी की याद दिलाते हुए कहा कि भारत ने जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में भी शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने कहा, "जब बड़े खिलाड़ी टीम में नहीं होते, तब किसी और को खास करने का अवसर मिलता है."

    अभी ध्यान T20 वर्ल्ड कप पर है

    वनडे वर्ल्ड कप की संभावित टीम को लेकर पूछे गए सवाल पर गंभीर ने फिलहाल इसे टाल दिया. गंभीर बोले- "वो अभी दूर है. फिलहाल हमारा पूरा फोकस T20 वर्ल्ड कप पर है, जो फरवरी-मार्च में भारत में खेला जाएगा."

    गंभीर ने यह भी संकेत दिया कि यह वर्ल्ड कप युवाओं के लिए एक लिटमस टेस्ट होगा, जहां से भारत का अगला लीडर उभर सकता है.

    24 मई को हो सकता है टेस्ट टीम का ऐलान

    बीसीसीआई 24 मई को टेस्ट टीम की घोषणा कर सकती है. यह टीम इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से शुरू होने वाली 5 मैचों की सीरीज के लिए चुनी जाएगी. मुंबई में चयन समिति की बैठक प्रस्तावित है, जिसमें टीम के साथ नए टेस्ट कप्तान के नाम पर भी मुहर लगेगी.

    ये भी पढ़ें- PSL में भी दिख रहा जंग का असर, भारतीय टेक्नीशियंस नहीं लौटे पाकिस्तान, बिना DRS हो रहे मैच