लंबे इंतजार के बाद आखिरकार एक्शन फ्रैंचाइजी ‘बागी’ की चौथी किस्त ‘बागी 4’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर इसे लेकर जबरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. टाइगर श्रॉफ एक बार फिर अपने फैंस के लिए धांसू एक्शन लेकर लौटे हैं, लेकिन इस बार उनकी मोहब्बत के लिए किया गया बगावत का अंदाज पहले से काफी अलग और इमोशनल नजर आता है.
इस बार फिल्म में कई नए चेहरों की एंट्री हुई है. मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज संधू इस फिल्म से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत कर रही हैं, वहीं सोनम बाजवा भी अहम किरदार में नजर आएंगी. ट्रेलर में संजय दत्त और श्रेयस तलपड़े की झलक भी कहानी में दिलचस्प मोड़ लाती है.
दमदार डायलॉग्स और हाई-वोल्टेज एक्शन
ट्रेलर की शुरुआत एक डायलॉग से होती है. लव स्टोरी तो सुनी थी, पढ़ी थी, लेकिन ऐसी एक्शन-पैक लव स्टोरी पहली बार देखी… एक बागी ने सबको फेल कर दिया. इस संवाद के साथ ही टाइगर श्रॉफ का पावरफुल एक्शन नजर आता है, जो ‘रॉनी’ के किरदार को एक नई ऊर्जा देता है. रॉनी इस बार अपने प्यार को बचाने के लिए कुछ भी करने को तैयार है – चाहे उसके लिए कितनी ही खून-खराबा क्यों न करना पड़े.
हरनाज और टाइगर की रोमांटिक केमिस्ट्री
फिल्म में टाइगर का किरदार एक लड़की अलीशा से बेइंतहा प्यार करता है, जिसे हरनाज संधू ने निभाया है. दोनों के बीच की केमिस्ट्री ट्रेलर में साफ झलकती है. रोमांटिक सीन के साथ-साथ डायलॉग्स भी भावनाओं को गहराई देते हैं. एक जगह टाइगर जब कहता है. दिमाग नहीं… दिल, तो यह उसके किरदार की सच्चाई को बयां करता है.
एक्शन में पीछे नहीं रहीं सोनम बाजवा
सोनम बाजवा का रोल सिर्फ एक दोस्त तक सीमित नहीं है. वह भी स्क्रीन पर एक्शन करती दिखती हैं और टाइगर के साथ कंधे से कंधा मिलाकर दुश्मनों से लड़ती हैं. यह देखकर साफ है कि उनका किरदार फिल्म की कहानी में एक मजबूत स्तंभ की तरह है.
संजय दत्त की इंट्री बनी ट्रेलर की हाइलाइट
ट्रेलर का सबसे बड़ा आकर्षण संजय दत्त की जबरदस्त एंट्री है. उनके डायलॉग्स और उनकी मौजूदगी कहानी में गहराई लाती है. उनका एक डायलॉग –
“अजीब किस्सा देखा खुदकुशी का… दुनिया से तंग आकर एक आशिक ने मोहब्बत कर ली,” सुनते ही फिल्म का मूड बदल जाता है और दर्शक यह सोचने पर मजबूर हो जाते हैं कि कहानी किस मोड़ पर जा रही है.
एक्शन का नया पैमाना तय करने आ रही है ‘बागी 4’
इस फिल्म को CBFC ने ‘A’ सर्टिफिकेट दिया है, जो कि नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के लिए पहली बार है. इससे साफ है कि एक्शन सीन्स और इमोशनल कंटेंट का स्तर काफी इंटेंस है. ट्रेलर के आखिर में टाइगर का एक और डायलॉग गूंजता है. ये जो तुम्हारा टॉर्चर है, ये मेरा वॉर्म अप है. जो दर्शकों को थिएटर तक खींच लाने का दम रखता है.
कब रिलीज होगी फिल्म?
‘बागी 4’ सिनेमाघरों में 5 सितंबर को रिलीज हो रही है. ट्रेलर ने दर्शकों की उत्सुकता को कई गुना बढ़ा दिया है और अब देखना होगा कि क्या फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी वही धमाका करती है, जो ट्रेलर ने किया है.
यह भी पढ़ें: पहले ही विकेंड के वार में प्रणीत मोरे पर बरसे सलमान खान, मजाक करने पर लगा दी क्लास