Dua Lipa को लेकर बादशाह की फिसली जुबान, कहा-‘मैं उनके साथ बच्चे पैदा करना चाहूंगा…’, होने लगे ट्रोल

    हिंदी म्यूज़िक इंडस्ट्री के पॉपुलर रैपर बादशाह एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह उनका कोई म्यूज़िक ट्रैक या इंटरनेशनल कोलैब नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर किया गया उनका एक मज़ेदार और चौंकाने वाला कमेंट है, जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है.

    Badshah Controversial remark over making babies with dua lipa
    Image Source: Social Media (Instagram)

    हिंदी म्यूज़िक इंडस्ट्री के पॉपुलर रैपर बादशाह एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह उनका कोई म्यूज़िक ट्रैक या इंटरनेशनल कोलैब नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर किया गया उनका एक मज़ेदार और चौंकाने वाला कमेंट है, जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. बादशाह, जिनका नाम अक्सर उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहता है, ने इस बार ब्रिटिश-पॉप सिंगर दुआ लीपा को लेकर एक ऐसा बयान दे डाला कि फैंस अटकलबाज़ियों में लग गए. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर बादशाह ने दुआ लीपा को लेकर दिल की बात कह दी.


    एक ट्वीट, और उड़ने लगे रिश्तों के कयास

    बादशाह ने हाल ही में एक शब्द और एक इमोजी के ज़रिए अपनी भावना ज़ाहिर की. उन्होंने लिखा, "Dua Lipa" बस फिर क्या था, फैंस ने तुरंत इस पोस्ट को पकड़ लिया और सवालों की बौछार शुरू हो गई. एक यूज़र ने पूछा  "क्या आप दुआ लीपा के साथ कोलैब करने वाले हैं?" इस सवाल के जवाब में बादशाह ने हंसते हुए, लेकिन चौंकाने वाला जवाब दिया "मैं उनके साथ बच्चे पैदा करना चाहूंगा." ये सुनते ही इंटरनेट पर मीम्स, कमेंट्स और चर्चाओं की भरमार हो गई. किसी ने इसे मज़ाकिया अंदाज़ में लिया, तो किसी ने इसे दिल से जुड़ा इशारा मान लिया.

    क्या दुआ लीपा को पसंद करते हैं बादशाह?

    हालांकि बादशाह ने ये बात मज़ाक में कही या सीरियसली  ये तो वही जानें, लेकिन इतना तय है कि वो दुआ लीपा से काफी इंप्रेस्ड हैं. इस तरह की ह्यूमरस और बोल्ड स्टेटमेंट से उनके फैंस भी कनेक्ट महसूस करते हैं. वैसे ये पहली बार नहीं है जब बादशाह की लव लाइफ चर्चा में आई हो. कुछ समय पहले उनका नाम पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर से भी जुड़ चुका है. दोनों को एक-दूसरे के सोशल मीडिया पोस्ट्स पर भी काफी एक्टिव देखा गया था और हानिया को बादशाह के एक कॉन्सर्ट में भी देखा गया था. हालांकि, बाद में दोनों ने अपनी रिलेशनशिप को "अच्छी दोस्ती" करार दिया.

    सिर्फ गानों से नहीं, बादशाह लाइमलाइट में रहते हैं अपने अंदाज़ से भी

    अपने वज़न घटाने के बाद से ही बादशाह एक नया अवतार लेकर सामने आए हैं और वो अब सिर्फ एक सिंगर नहीं, बल्कि मोस्ट एलिजिबल बैचलर की लिस्ट में भी शुमार हो चुके हैं. अब देखना ये है कि क्या दुआ लीपा तक उनका ये प्यार भरा मैसेज पहुंचेगा?

    यह भी पढ़ें:  ‘पंचायत 4’ की रिलीज़ अब आपके वोट पर निर्भर! जल्दी देखना है तो करना होगा ये काम