Badaun News: जरा सोचिए, आप परिवार के साथ किसी ढाबे पर रात का खाना खाने जाएं, माहौल खुशनुमा हो, खाना स्वादिष्ट लग रहा हो लेकिन जैसे ही आप आख़िरी निवाला मुंह में रखें और उसमें मरा हुआ चूहा निकले, तो क्या होगा? यह सुनकर ही घिन आ जाती है, लेकिन उत्तर प्रदेश के बिल्सी कस्बे में एक व्यापारी के साथ ऐसा ही हुआ, जिसने न सिर्फ़ उसका मूड खराब किया, बल्कि सोशल मीडिया पर भी तहलका मचा दिया.
ढाबे की थाली में मिला मरा हुआ चूहा
घटना बिल्सी नगर पालिका क्षेत्र की है, जहां मंडी समिति के पास स्थित एक ढाबे पर एक व्यापारी अपने परिवार और दोस्तों के साथ गुरुवार रात खाना खाने पहुंचे थे. सब कुछ सामान्य चल रहा था, लेकिन जैसे ही व्यापारी ने पनीर की सब्ज़ी का आखिरी निवाला लिया, उसे कुछ अजीब महसूस हुआ. पहले तो उसे "तेज पत्ता" समझा गया, लेकिन गौर से देखने पर वह एक मरा हुआ चूहा निकला.
हंगामा, वीडियो रिकॉर्डिंग और पुलिस बुलाई गई
खाना देखकर व्यापारी के होश उड़ गए. उन्होंने तुरंत ही घटना की वीडियो रिकॉर्डिंग शुरू की और ढाबा संचालक को बुलाकर मौके पर हंगामा किया. स्थिति इतनी बिगड़ गई कि स्थानीय पुलिस को भी बुला लिया गया. पुलिस के पहुंचने तक वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई थी.
बिरादरी का मामला कहकर करा दिया गया समझौता
सूचना पाकर नगर के कुछ प्रतिष्ठित लोग मौके पर पहुंचे और व्यापारी से बातचीत की. बताया जा रहा है कि दोनों पक्ष एक ही बिरादरी से थे, इस वजह से स्थानीय स्तर पर समझौता करा दिया गया. इसके चलते कोई कानूनी कार्रवाई आगे नहीं बढ़ सकी.
वीडियो वायरल, अब खाद्य विभाग ने लिया संज्ञान
हालांकि, व्यापारी ने बाद में यह वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो कुछ ही घंटों में वायरल हो गया. हालांकि उन्होंने वीडियो को डिलीट भी कर दिया, लेकिन तब तक वह कई मोबाइल और प्लेटफॉर्म पर पहुंच चुका था. अब यह वीडियो फेसबुक, व्हाट्सऐप और अन्य माध्यमों पर तेजी से फैल रहा है. सहायक खाद्य आयुक्त सीएल यादव ने कहा, "मामले की जानकारी मुझे नहीं थी, लेकिन अब जांच कराई जाएगी. क्षेत्रीय इंस्पेक्टर को निर्देश दिए जाएंगे कि पूरी जांच करके रिपोर्ट दी जाए."
ये भी पढ़ें: UP: आप भी शराब पीने के हैं शौकीन, तो हो जाइए सावधान; पब, होटल, बार जाने से पहले जान लें नए नियम